logo

ट्रेंडिंग:

बुमराह नहीं, असिस्टेंट कोच ने इस गेंदबाज को बताया टीम इंडिया का 'शेर'

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी अटैक के अगुवा हैं लेकिन असिस्टेंट कोच रायन टेन डेशकाटे ने मोहम्मद सिराज को शेर बताया है। ऐसा क्यों? समझिए।

Jasprit Bumrah Test

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह को बधाई देते साथी खिलाड़ी। (Photo Credit: BCCI/X)

मौजूदा दौर में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की जब भी बात होती है, जसप्रीत बुमराह का नाम हमेशा टॉप पर रहता है। इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से अभी तक बुमराह ही चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आग उगलती गेंदों से लेकर उनका वर्कलोड मैनेजमेंट सुर्खियों में है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है। उन्होंने तीन में से दो मुकाबले खेले हैं और 12 विकेट झटके हैं।

 

बुमराह 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है। वह इस टेस्ट सीरीज में तीन ही मैच में उतरने वाले हैं, जिसमें से दो खेल चुके हैं। अब वह अगला मैच कौन सा खेलेंगे यह साफ नहीं है। इस बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेशकाटे ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। सिराज ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी भी गेंदबाज से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्हें टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेशकाटे ने शेर तक कह दिया है।

 

यह भी पढ़ें: ना KL ना बुमराह, 11 साल बाद मैनचेस्टर में टेस्ट खेलेगा यह दिग्गज

'हम लकी हैं कि हमारे पास सिराज है'

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में उतरे हैं। 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने 109 ओवर डाले हैं और सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके हैं। सिराज ने पिछले दो मैचों में जैसी गेंदबाजी की है ये आंकड़े उसकी बानगी नहीं देते। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

इसके बाद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में दो-दो विकेट झटके। उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भले ही दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से विपक्षी टीम में खौफ पैदा कर दिया था। सिराज की इन्हीं खूबियों की टेन डेशाकाटे ने जमकर तारीफ की है।

 

असिस्टेंट कोच ने चौथे टेस्ट से पहले बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, 'हम कितने लकी हैं कि हमारे पास ऐसा कोई है। मुझे पता है कि वह हमेशा उस तरह विकेट नहीं लेता जिसकी आप एक तेज गेंदबाज से उम्मीद करते हैं। लेकिन वह एक शेर की तरह है, वह इस गेंदबाजी आक्रमण में जो जोश लाता है, वह शानदार है। जब भी उसके हाथ में गेंद होती है, आपको हमेशा लगता है कि कुछ होने वाला है।'

 

यह भी पढ़ें: करुण नायर ही नहीं, मैनचेस्टर में यह खिलाड़ी भी होगा टीम से बाहर!

सिराज का भी वर्कलोड मैनेज करना जरूरी

मोहम्मद सिराज साल 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 800 ओवर डाल चुके हैं। वहीं बुमराह ने 646 ओवर डाले हैं। टेन डेशकाटे ने कहा कि सिराज का भी वर्कलोड मैनेज करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, 'वह ऐसा नहीं है जो वर्कलोड से कतराएगा इसलिए हमारे लिए उसके वर्कलोड को मैनेज करना और यह सुनिश्चित करना और भी आवश्यक हो जाता है कि वह कम से कम अपना बेस्ट देने के लिए फिट रहे।'

2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • मोहम्मद सिराज - 792.5 ओवर
  • जसप्रीत बुमराह - 646.5 ओवर
  • मोहम्मद शमी - 309.5 ओवर
  • हार्दिक पंड्या - 237.0 ओवर
  • आकाश दीप - 219.0 ओवर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap