नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सर्बिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मंगलवार (2 सितंबर) को क्वार्टर-फाइनल मुकामबले में टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से मात दी। 38 साल के जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकार रखा है। इस अमेरिकी खिलाड़ी के सामने उनकी यह लगातार 11वीं जीत है। अब सेमीफाइनल में जोकोविच की भिड़ंत स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगी।
जोकोविच को मिली कड़ी चुनौती
रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में उतरे जोकोविच को टेलर फ्रिट्ज ने कड़ी चुनौती दी। पिछले साल US ओपन का फाइनल खेलने वाले टेलर फ्रिट्ज ने जोकोविच को दबाव में डाल दिया था। जोकोविच ने पांच ब्रेक पॉइंट बचाकर पहला सेट सर्विस के आधार पर जीता। इसके बाद दूसरा सेट जीतने में भी उन्हें जीतने में कठिनाई हुई। टेलर फ्रिट्ज ने तीसरा सेट अपने नाम कर मुकाबले को रोमांचक बनाया। हालांकि जोकोविच ने इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की और सेट और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही जोकोविच ने US ओपन में अमेरिकी खिलाड़ियों के सामने अपने रिकॉर्ड 16-0 कर दिया।
यह भी पढ़ें: CSK के चेयरमैन बने एन श्रीनिवासन, बोर्ड में बेटी की भी कराई एंट्री
US ओपन में फाइनल से पहले महामुकाबला
जोकोविच के सेमीफाइनल में पहुंचते ही US ओपन में अल्कारेज के साथ उनका पहला मुकाबला होना तय हो गया है। ये दोनों खिलाड़ी फ्रेंच ओपन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में आमने-साममने आ चुके हैं लेकिन US ओपन में उनकी भिड़ंत नहीं हुई थी। अब दर्शकों को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा। इसे फाइनल से पहले महामुकाबला माना जा रहा है, क्योंकि जोकोविच और अल्कारेज की बेहद कड़ी टक्कर होती है।
यह भी पढ़ें: US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, अल्कारेज से होगी भिड़ंत
जोकोविच VS अल्कारेज हेड टू हेड रिकॉर्ड
नोवाक जोकोविच और कार्लोस आल्कारेज का अभी तक 8 बार आमना-सामना हुआ है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में जोकोविच 5-3 से आगे हैं। उन्होंने पिछले दो बड़े मुकाबलों में अल्कारेज को हराया है। जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में अल्कारेज को हराया था। अल्कारेज ने जोकोविच के खिलाफ पिछली जीत 2024 विंबलडन फाइनल में दर्ज की थी। युवा टेनिस सनसनी अल्कारेज ने 2023 विंबलडन फाइनल में भी जोकोविच को हराया था।