नोवाक जोकोविच का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया है। जोकोविच शुक्रवार (24 जनवरी) को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हो गए। सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ सेमीफाइनल में पहला सेट हारते ही मुकाबले से हटने का फैसला किया। जोकोविच चोट से जूझ रहे थे। कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान भी वह चोट से परेशान दिखे थे। हालांकि इलाज के बाद वह पूरा मैच खेलने में सफल रहे थे और अल्कारेज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल में जोकोविच ज्यादा ही परेशान दिख रहे थे। ज्वेरेव ने 81 मिनट तक चले पहले सेट में 7-6 (5) से जीत दर्ज की। इसके बाद जोकोविच ने रिटायर होने का फैसला किया। ऐसे में जर्मनी के खिलाड़ी ज्वेरेव को वॉकओवर मिल गया और वो फाइनल में पहुंच गए। जोकोविच ने अपने संवाददाता सम्मेलन में अपने पैर में दर्द का जिक्र करते हुए कहा, 'यह और भी बदतर होता जा रहा था। मैं अगर पहला सेट जीत भी लेता तब भी मेरे लिए आगे खेलना मुश्किल होता।' जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं।
जोकोविच की फैंस ने की हूटिंग
नोवाक जोकोविच ने जैसे ही रिटायर होने का फैसला किया, मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। निराश कदमों के साथ कोर्ट से बाहर जा रहे जोकोविच को फैंस ने जमकर चिढ़ाया। वहीं कुछ फैंस ने इस महानतम टेनिस खिलाड़ी के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाईं।
ये भी पढ़ें: ग्रैंड स्लैम में कैसे क्वालिफाई करते हैं टेनिस खिलाड़ी?
जोकोविच की हूटिंग पर क्या बोले ज्वेरेव?
एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल से हटने के कारण फैंस की हूटिंग का शिकार हुए जोकोविच का बचाव किया। ज्वेरेव ने कहा, 'चोट के कारण बाहर जाने पर किसी खिलाड़ी की हूटिंग करना सही नहीं हैं। मैं जानता हूं कि हर किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए हैं और पांच सेट का मैच देखना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझना होगा कि नोवाक जोकोविच ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों से इस खेल को अपने जीवन का सब कुछ दिया है।'
फाइनल में ज्वेरेव का सामना यानिक सिनर (इटली) और बेन शेल्टन (अमेरिका) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।