बुरे दौर से दौर गुजर रही पाकिस्तान की टीम को एक और करारी हार मिली है। रविवार (16 मार्च) को 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने उसे 9 विकेट से रौंद दिया। नए कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम महज 91 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 59 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पाकिस्तानी ओपनर्स का खाता भी नहीं खुला
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खैफनाक रही। दोनों ओपनर्स मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। हारिस को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर काइल जेमिएसन ने विकेटकीपर के हाथों लपकवाया तो अगले ओवर की दूसरी गेंद पर नवाज को जैकब डफी ने पवेलियन भेजा। जेमिएसन और डफी यहीं नहीं रुके। दोनों की जोड़ी ने इरफान खान और उप-कप्तान शादाब को पावरप्ले के अंदर निपटाकर पाकिस्तान का स्कोर 11/4 कर दिया।
यह भी पढ़ें: WPL फाइनल में कहां हुई चूक? मेग लानिंग ने इसे मानी बड़ी गलती
यहां से सलमान अली आगा और खुशदिल शाह ने 46 रन की साझेदारी की। सलमान अली आगा 20 गेंद में 18 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बने। उनके आउट होते ही खुशदिल शाह भी चलते बने। खुशदिल ने 30 गेंद में 32 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेटा और पूरी टीम को 18.4 ओवर में 91 रन पर ढेर कर दिया। जैकब डफी ने 4, जबकि जेमिएसन ने 3 विकेट झटके।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का भी रहा बुरा हाल
छोटे टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के अंदर ही अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद अली की जमकर धुनाई हुई। जहांदाद आलम ने एक ओवर में 16 रन लुटा दिए। अबरार अहमद ने टिम साइफर्ट को आउट कर थोड़ी लाज बचाई। साइफर्ट 29 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिन एलेन ने इसके बाद टिम रॉबिन्सन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और पाकिस्तान को करारी हार थमाई।
एलेन 17 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रॉबिन्सन ने 15 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए। सीरीज का दूसरा मकुाबला 18 मार्च को डुनेडिन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों नहीं होना चाहिए रिटायर? डिविलियर्स ने गिनाई वजहें