logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही न्यूजीलैंड ने बदली टीम, 8 खिलाड़ी हुए बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल किया गया है।

Michael Bracewell

माइकल ब्रेसवेल और टॉम लेथम। (Photo Credit: Black Caps/X)

मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान के खिलाफ 16 मार्च से शुरू रही घरेलू टी20 सीरीज में उतरना है। इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल किया गया है। माइकल ब्रेसवेल कप्तान बने हैं। आईपीएल में बिजी होने के चलते मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

 

केन विलियमसन भी बाहर

 

स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। विलियमसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए इस सीरीज से खुद को बाहर रखा है। बेन सियर्स और ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है। सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गए हैं। वहीं सोढ़ी श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बाहर, कोहली-अय्यर को जगह, ICC ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम

 

काइल जेमिएसन और विल ओरूर्क को पहले तीन मैचों के लिए चुना गया है। सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया है। कंधे की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर रहे मैट हेनरी को सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

 

ब्रेसवेल पहली बार घर में करेंगे कप्तानी

 

रेगुलर व्हाइट बॉल कप्तान मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे। वह घर में पहली बार न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे। ब्रेसवेल ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम की अगुवाई की थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस 5 टी20 मैचों की सीरीज में मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल की भूमिका अहम रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: PCB ने शुरू किया नया बखेड़ा, ICC से करेगा इस बात की शिकायत

 

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जेमिएसन (पहले 3 मैच के लिए), डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओरूर्क (पहले 3 मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम साइफर्ट और ईश सोढ़ी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap