logo

ट्रेंडिंग:

कप्तान सैंटनर का कहर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में यूं पलटा मैच

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 बड़े झटके दिए। प्रोटियाज टीम बड़े रन चेज में इन झटकों से उबर ही नहीं पाई।

Mitchell Santner

टेम्बा बावुमा का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते मिचेल सैंटनर। (Photo Credit: ICC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49) ने आतिशी बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

 

लाहौर की पिच और साउथ अफ्रीका के विध्वंसक बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए न्यूजीलैंड के लिए टोटल को डिफेंड करना आसान नहीं था। साउथ अफ्रीका ने भी सधी हुई शुरुआत की। रायन रिकलटन के पावरप्ले के अंदर आउट होने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान दर दुसें स्कोर को 22 ओवर में 125 रन तक लेकर गए। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके थे और उनके बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी थी। न्यूजीलैंड को मुकाबले पर पकड़ बनाने के लिए विकेट की सख्त जरूरत थी और उनके लिए यह काम कप्तान मिचेल सैंटनर ने किया।

 

सैंटनर ने झटके 3 बड़े विकेट

 

मिचेल सैंटनर ने पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजा। 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैंटनर ने बावुमा को फ्लाइट में चकमा दिया। बावुमा 71 गेंद में 56 रन बनाकर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच देकर चलते बने। यहां से रासी वान दर दुसें और एडन मारक्रम ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए लेकिन सैंटनर ने उनकी साझेदारी पर ब्रेक लगा दी। कीवी कप्तान ने रासी वान दर दुसें (69) को एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

 

अब साउथ अफ्रीका की उम्मीदें हेनरिक क्लासेन पर टिकी थीं। स्पिन के सामने बड़े शॉट लगाने की उनकी काबिलियत को देखते हुए क्लासेन का विकेट न्यूजीलैंड के लिए सबसे अहम होने वाला था। क्लासेन अपना तेवर दिखान शुरू करते उससे पहले ही सैंटनर ने उन्हें खामोश कर दिया। लेंथ गेंद को क्लासेन ने बैकफुट से लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेजना चाहा लेकिन उन्हें अपनी बाहें खोलने का पूरा मौका नहीं मिला और वह मैट हेनरी के हाथों लपके गए। 

 

सैंटनर ने एक के बाद एक 3 बड़े विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी पटरी से उतार दी। प्रोटियाज टीम बड़े रन चेज में इन झटकों से उबर ही नहीं पाई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

साउथ अफ्रीका - रायन रिकलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी

 

न्यूजीलैंड - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap