logo

ट्रेंडिंग:

ऑनलाइन गेमिंग बिल से कोहली-रोहित को होगा करोड़ों का नुकसान

सरकार ने ड्रीम 11 जैसे रियल मनी गेमिंग ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स के बैन से भारतीय खिलाड़ियों की जेब हल्की होने वाली है।

Virat Kohli Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

रियन मनी गेमिंग ऐप्स पर बैन लग गया है। अब पैसा लगाकर कोई ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकेगा। ऑनलाइन गेमिंग बिल के तहत इन रियल मनी गेमिंग ऐप्स का विज्ञापन करने पर सजा भी भुगतना पड़ा सकता है। ड्रीम 11 और माय सर्किल 11 जैसे रियल मनी गेमिंग ऐप्स का कोई प्रचार करता है तो दोषी पाए जाने पर उसे 2 साल की जेल या 50 लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। इस बिल के आने के बाद से वर्ल्ड क्रिकेट की इकॉनमी पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

 

ऑनलाइन गेमिंग बिल का शुरुआती असर ये हुआ है कि ड्रीम 11 ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एशिया कप 2025 से पहले नए स्पॉन्सर की तलाश है। गेमिंग ऐप्स पर बैन का असर भारतीय खिलाड़ियों पर भी पड़ेगा। उनकी कमाई में कमी आएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 150 से 200 करोड़ रुपए का सलाना नुकसान हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे अश्विन? BCCI का यह है नियम

कोहली-रोहित की होगी जेब ढीली

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार्स की जेब ढीली होने वाली है। ये खिलाड़ी रियल मनी गेमिंग ऐप्स का विज्ञापन करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब कोहली को सलाना 10-12 करोड़ रुपए का घाटा सहन करना होगा। कोहली MPL का एड करते थे। वहीं ड्रीम 11 के विज्ञापन में नजर आने वाले रोहित को 6-7 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 5 साल हो चुके हैं। मगर अभी भी कमाई में वह किसी से पीछे नहीं हैं। अब उनकी भी जेब पर असर पड़ेगा। धोनी Winzo का एड करते थे। अनुमान लगाया गया है कि धोनी की कमाई 6-7 करोड़ रुपए कम हो जाएगी।

इन खिलाड़ियों को लगेगा सबसे ज्यादा झटका

बैन से मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा झटका लगा। कोहली, रोहित और धोनी जैसे दिग्गजों को दूसरे ब्रांड्स का प्रमोशन का करने का मौका मिल जाएगा लेकिन सुंदर और सिराज के पास यह लग्जरी नहीं है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा इन्हीं कंपनियों पर निर्भर था। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कमाई 75 फीसदी तक कम हो सकती है। कई खिलाड़ियों की कमाई तो पूरी तरह से इन्हीं रियल मनी गेम्स वाली कंपनियों से होती थी।

 

यह भी पढ़ें: मौके जब अश्विन ने CSK और RCB को रुला दिया, अकले पलट दी थी बाजी

बंद हो जाएंगी छोटी लीग्स?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत दुनिया भर की क्रिकेट लीग पर इस बैन को असर होगा। आईपीएल को अगले साल 125 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। भारत की यह लीग इस घाटे को झेल लेगी लेकिन दुनिया भर में आयोजित होने वाली छोटी लीग्स के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है। छोटी लीग्स काफी हद तक भारत की इन कंपनियों से आने वाले पैसों पर निर्भर थीं। रिपोर्ट्स हैं कि यूरोपियन क्रिकेट नेटवर्क ने तो इस सप्ताह अपना काम-काज बंद कर दिया है

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap