आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (27 फरवरी) मेजबान पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से होनी है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे से रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक रहा है। उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है।
पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड ने 60 रन से शिकस्त दी थी। वहीं अपने दूसरे मुकाबले में यह टीम चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से 6 विकेट से हार गई थी। लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों से मदद की जरूरत थी। मगर 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की हार ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज कर लाज बचाना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL में आखिरी बार खेलेंगे धोनी? टी शर्ट पर लिखे कोड ने किया साफ!
पाकिस्तान के नाम जुड़ सकता है ये शर्मनाक रिकॉर्ड
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम भी रावलपिंडी में जीत दर्ज कर सम्मान के साथ घर लौटना चाहेगी। अगर बांग्लादेश ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टेस्ट खेलने वाले देश ने टूर्नामेंट की मेजबानी की हो और उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुआ हो।
फिर बारिश बनेगी विलेन?
इस चैंपियंस ट्रॉफी का रावलपिंडी में यह आखिरी मैच है। इस मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होने वाला दूसरा मुकाबला बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था। रावपिंडी में गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच पूरा हो पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदउल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा