पाकिस्तान की टीम शुक्रवार (14 फरवरी) को ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। कराची में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 243 रन का टारगेट रखा था, जिसे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम की इस हार पर जमकर लताड़ लगाई है।
पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे मुकाबले खेलने वाले बासित अली ने खासकर बाबर आजम से ओपनिंग कराने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाबर आजम नंबर-3 पर अच्छा कर रहे थे। ट्राई सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए बाबर 10, 23 और 29 रन का स्कोर ही बना सके।
यह भी पढ़ें: जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों शर्मसार हुई टीम इंडिया
'बाबर से किसने कराई ओपनिंग?'
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर आप ट्राई सीरीज जीतते, तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल ऊंचा होता। टीम के हर खिलाड़ी का कॉन्फिडेंस लेवल ऊंचा होता। बाबर आजम को कौन ओपन करने के लिए बोला? मुझे हैरान हूं कि वह कौन है। वे कैसे पागल लोग हैं। वह नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50-70 रन बना रहे थे, लेकिन उन्होंने उसे भी रोक दिया। अब ट्राई सीरीज में केवल 62 रन हैं। यह रवैया है, यह सोच है।'
भारत के मैच बारे में सोचना छोड़ें
19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होना है। इसके बाद पाक टीम की टक्कर भारत से होगी। बासित अली ने जोर दिया कि टीम को भारत के खिलाफ मैच के बारे में सोचने के बजाय अपने पहले मुकाबले पर फोकस करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: WPL 2025 का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में टूटे बड़े रिकॉर्ड
बासित ने कहा, 'हम भारत के मैच के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन हमें पहले न्यूजीलैंड के बारे में सोचना होगा। क्या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी? क्या पिच ऐसी ही होगी? क्या सलमान आगा 10 ओवर गेंदबाजी करेंगे? क्या आप खुशदिल शाह को खिलाएंगे?'
बासित अली ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा, 'रिजवान को देखकर लगा कि वह टीम में आने वाले फहीम अशरफ से खुश नहीं है। उसने केवल दो ओवर के बाद फहीम को गेंद नहीं दी। मैच हाथ से निकल जाने के बाद ही उसे फिर से इस्तेमाल किया।'