वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर हरा दिया है। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 120 रन से धूल चटा दी। उनकी पाकिस्तान में यह 24 साल बाद पहली टेस्ट जीत है। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर कर दिया। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 127 रन से जीता था।
ढाई दिन में ढेर हुए पाकिस्तान के धुरंधर
मेजबान टीम ने सीरीज जीतने के लिए दूसरे टेस्ट में भी रैंक टर्नर पिच बनाई थी लेकिन वे अपने ही जाल में फंस गए। 254 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम मुकाबले के तीसरे दिन (27 जनवरी) महज 133 रन पर सिमट गई। बाबर आजम (31) और मोहम्मद रिजवान (25) को शुरुआत मिली लेकिन ये दोनों सीनियर बल्लेबाज उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान शान मसूद 2 रन ही बना पाए।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर जोमेल वॉरिकन ने 5 विकेट झटके। उन्होंने मैच में कुल 36 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे बुमराह! चोट पर आया सबसे बड़ा अपडेट
दोनों पारियों में फ्लॉप हुई पाकिस्तानी की बैटिंग
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के कहर के सामने कैरेबियाई टीम पहले ही सेशन में 163 रन पर सिमट गई। 38 साल के नोमान ने हैट्रिक समेत 6 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के पास अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसने का सुनहरा मौका था लेकिन वह 154 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके 6 बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके।
9 रन की बढ़त हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में स्पिनिंग ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अर्धशतक और निचले क्रम के उपयोगी योगदान की बदौलत टीम ने 244 रन बनाए। मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए 250 के ऊपर का टारगेट चेज करना कहीं से आसान नहीं था। वॉरिकन की अगुवाई में कैरेबियाई स्पिनरों ने इस और मुश्किल बना दिया। पाकिस्तान की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करती नहीं दिखी। उसके बल्लेबाजों ने 44 ओवर में ही हथियार डाल दिए। टीम दोनों पारियों में 200 रन के आंकड़ो के छूने में असफल रही और उसे घर में शर्मसार होना पड़ा।