logo

ट्रेंडिंग:

शाहीन शाह अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, राशिद खान से निकले आगे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट झटक राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Shaheen Shah Afridi

विकेट लेने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को बधाई देते साथी खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

पाकिस्तान की टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार (8 अगस्त) को टारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने 8 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए।

 

वनडे इंटरनेशनल में शाहीन के 65 मैचों में 131 विकेट हो गए हैं। वह 65 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने राशिद खान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा। अफगानी स्टार राशिद ने 65 वनडे के बाद 128 विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: 260 एथलीट्स का डोप टेस्ट पॉजिटिव, सरकार ने जारी किए 2024 के आंकड़े

शाहीन के आगे वेस्टइंडीज हुआ ढेर

मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग (4) का विकेट चटका दिया। इसके बाद कैरेबियाई टीम की ओर से एविन लुईस (60) और कप्तान शाई होप (55) ने अर्धशतक ठोक पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी। डेथ ओवर्स में शाहीन ने शाई होप और रोमारियो शेफर्ड (4) जैसे बिग हिटर्स को चलता कर वेस्टइंडीज के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अंत में शमार जोसेफ का भी विकेट झटका।

 

शाहीन की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में ही 280 पर सिमट गई। शाहीन का बखूबी साथ देते हुए नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा सईम अयूब, सुफियान मुकीम और सलमान आगा को भी एक-एक सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

 

हसन नवाज की मैच विनिंग पारी

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 180 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। सईम अयूब (5), अब्दुल्लाह शफीक (29), बाबर आजम (47), कप्तान रिजवान (53) और सलमान आगा (23) जैसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहां से हसन नवाज ने हुसैन तलत के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी की और पाकिस्तान को 7 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हसन नवाज ने 54 गेंद में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हुसैन तलत ने 37 गेंद में 41 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे टारौबा में ही कल (10 अगस्त) खेला जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap