logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

champions trophy

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

पाकिस्तान में 29 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है लेकिन यहां सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी करने से ही मना कर दिया है। इसके बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। 


बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इसलिए बर्खास्त कर दिया, क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सौंपी गई सिक्योरिटी ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था। जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है वो अलग-अलग ब्रांच से जुड़े थे।


पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इनमें से ज्यादातर ऐसे थे, जिन्होंने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें-- चैंपियंस ट्रॉफीः बांग्लादेश की हार ने पाकिस्तान को कैसे किया बाहर?

'टीम को सुरक्षा ही नहीं दी'

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को छोड़कर बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में हैं। इनकी सुरक्षा के लिए ढेरों पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है कि उन्हें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और होटल के बीच यात्रा करने वाली टीमों की सिक्योरिटी में लगाया गया था लेकिन वो या तो ड्यूटी में आए ही नहीं या फिर उन्होंने खुद ही ड्यूटी करने से इनकार कर दिया। 

आईजी ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

पंजाब पुलिस के आईजी उस्मान अनवर ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा, 'जब इस तरह इंटरनेशनल इवेंट की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती।' आईजी के आदेश के बाद इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान की हार पर बरसे शोएब अख्तर, कहा- ‘ये है ब्रेनलेस मैनेजमेंट’

क्यों नहीं कर रहे थे ड्यूटी?

हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि पुलिकर्मियों ने ड्यूटी करने से क्यों इनकार कर दिया था। हालांकि, स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने के लिए थकान महसूस कर रहे थे।

Related Topic:#ICC Champions Trophy

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap