logo

ट्रेंडिंग:

भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के ड्रोन अटैक से पाकिस्तान दहशत में है। PCB ने PSL 2025 के मैच को कैंसिल कर दिया है।

PSL 2025

PSL 2024 की विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम। (Photo Credit: PSL/X)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कर्रवाई से पाकिस्तान खौफ में है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत कर्रवाई की थी। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की नापाक कोशिश की, तो भारत ने लाहौर और रावलपिंडी समेत उसके कई शहरों को ड्रोन अटैक से दहला दिया। 

 

खबर है कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन हमला हुआ है। यहीं आज (8 मई) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का 27वां मुकाबला कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के बीच खेला जाने वाला था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मैच को कैंसिल कर दिया है। यह मैच कब होगा पीसीबी ने इसकी तारीख नहीं बताई है।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ IPL मैच

 

PSL 2025 पर लटकी तलवार

 

पीसीबी ने आज इस्लामाबाद में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों से बात की। साथ ही इसकी भी चर्चा हुई कि पीएसएल 2025 के कुछ मैचों की तारीख आगे बढ़ सकती है। यह अभी साफ नहीं है कि बाकी बचे मैच कराची में होंगे या किसी दूसरे शहर में खेले जाएंगे। विदेशी खिलाड़ियों का मानना है कि टूर्नामेंट के आखिरी लेग को दुबई शिफ्ट कर दिया जाए। 

 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी पीएसएल छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी असमंजस में है कि वे पाकिस्तान में ही रहें या स्वदेश लौट जाएं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस समय खिलाड़ियों को घर वापस आने की सलाह नहीं दी है। इंग्लैंड के सात खिलाड़ी - जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर कैडमोर इस साल के पीएसएल में खेल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद कोहली भी लेंगे टेस्ट से संन्यास, BCCI ने दिया अल्टीमेटम!

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap