logo

ट्रेंडिंग:

बाबर-रिजवान की छुट्टी, पाकिस्तान टीम को मिला नया कप्तान

पाकिस्तान की टी20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया है। रिजवान से टी20 की कप्तानी भी छीन ली गई है। शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है।

Mohammad Rizwan Saud Shakeel

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील। (Photo Credit: PCB/X)

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। 16 मार्च से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रिजवान को टी20 टीम की कप्तानी से बेदखल भी कर दिया गया है। सलमान आगा पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान बने हैं। लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान की टी20 टीम में वापसी हुई है। शादाब को उप-कप्तान की भी जिम्मेदारी मिली है।

 

मोहम्मद रिजवान वनडे की कप्तानी बचाने में सफल रहे। सेलेक्टर्स ने वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में नाकाम रहे खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हालांकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। शाहीन आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 3 वनडे मैच होंगे। 

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानें पूरी बात

 

नए कोच की भी तलाश शुरू


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज और नेशनल सेलेक्टर आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल दौरे तक अंतरिम हेड कोच बने रहने के लिये कहा है । पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बीच समय कम होने के कारण आकिब हेड कोच बने रहेंगे। उन्होंने कहा, 'पीसीबी ने इस बीच नए हेड कोच को तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।'

 

पिछले साल पीसीबी ने जैसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल टीम का कोच बनाया था लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसलों का हवाला देकर छह से आठ महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आकिब को व्हाइट बॉल टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया। वह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह टेस्ट टीम के भी हेड कोच रहे। आकिब ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के कोच थे। मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी जीत दर्ज किए बिना बाहर हो गया था। मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे।

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह सुफयान मुकीम, तय्यब ताहिर

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap