इस साल अक्टूबर-नवंबर में महिला क्रिकेट विश्व कप होने वाला है। महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। नवकी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम क्रिकेट विश्व कप खलने के लिए भारत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी महिला टीम भारत आने की बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर विश्व कप के मैच खेलेगी।
बता दें कि इसी साल पुरुष क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान ना जाकर अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। दरअसल, इसी साल भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में समझौता हुआ था कि दोनों देशों की टीम आईसीसी की प्रतियोगिता की मेजबानी के समय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
यह भी पढ़ें: 200 प्लस रन बनाकर पहली बार हारी DC, जोस बटलर ने GT को टॉप पर पहुंचाया
समझौता होता है तो पालन करना पड़ता है- पीसीबी
मोहसिन नकवी ने कहा, 'जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में नहीं खेला था और उसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की परमिशन दी गई थी, उसी तरह जो भी न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा, पाकिस्तान की टीम वहां खेलेगी। जब कोई समझौता हो जाता है तो उसका पालन करना ही पड़ता है।'
पाकिस्तान महिला टीम ने क्वालीफाई किया
न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई करेगी। भारत 29 सितंबर से 26 अक्टूबर खेले जाने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। इसी बीच पाकिस्तान महिला टीम ने लाहौर में आयोजित क्वालीफायर में सभी पांच मैच जीत लिए हैं। पाकिस्तान ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर विश्व कप के लिए अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें: RR vs LSG: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
ये टीमें खेलेंगी
पाकिस्तान टीम के क्वालीफाई करने के बाद मोहसिन नकवी ने कहा, 'टीम ने दिखाया कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा कैसे उठाया जाए और एक टीम की तरह कैसे खेला जाए। मुझे खुशी है कि महिला क्रिकेट अब अच्छा प्रदर्शन कर रही है।' पाकिस्तान के अलावा महिला विश्व कप में मेजबान भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका खेल रही हैं।