इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीम के बीच इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। मोहम्मद शमी की एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा रहे रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, आवेश खान, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख को बाहर कर दिया गया है।
ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं। समझा जा रहा कि ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के बाद पंत और गिल को आराम दिया गया है। कंधे की चोट से उबर रहे रियान पराग का भी नाम टीम में नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कोई सरप्राइज एंट्री नहीं है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने पर सवाल उठ रहे हैं। आइए उन 3 डिजर्विंग खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
रजत पाटीदार
मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है। पाटीदार ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 186.09 के बेजोड़ स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे। उन्होंने धाकड़ प्रदर्शन से उन्होंने मध्य प्रदेश को फाइनल में भी पहुंचाया था। विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। हालांकि आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने शतक जड़कर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। पाटीदार आईपीएल 2024 में 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बटोरे थे। इतने जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। ऋतुराज को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की लंबे समय से मांग हो रही है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज 2024 सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। दाएं हाथ के इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने 14 पारियों में 53 की औसत से 583 रन बनाए थे।
ईशान किशन
साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ ब्रेक पर गए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। ईशान से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुछ जबरदस्त पारियां खेली हैं। ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 23 गेंद में 77 रन ठोक दिए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से एक शतक आया था। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उन्हें ध्रुव जुरेल की जगह चुना जा सकता था।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 - 22 जनवरी, कोलकाता
- दूसरा टी20 - 25 जनवरी, चेन्नई
- तीसरा टी20 - 28 जनवरी, राजकोट
- चौथा टी20 - 31 जनवरी, पुणे
- पांचवां टी20 - 2 फरवरी, मुंबई