इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अक्षर पटेल आज भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह DC की कमान फाफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं। अक्षर तबीयत खराब होने के चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं उतरे थे।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में PBKS पहले बैटिंग करते नजर आएगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम युजवेंद्र चहल के बिना उतरी है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी PBKS को टॉप-2 में फिनिश करने की रेस में बने रहने के लिए आज हर हाल में जीतना जरूरी है। दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेल रही है। वह जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा होना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
करुण नायर की वापसी
दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को अपनी प्लेइंग-XI में शामिल किया है। फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। अभिषेक पोरेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल हैं। वह रन चेज के दौरान बैटिंग करने उतरेंगे। पोरेल की जगह ट्रिस्टन स्टब्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। DC ने सेदिकुल्लाह अटल को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है।
इंग्लिश-स्टोइनिस की वापसी
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI में जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। उनके लिए मिचेल ओवन और जेवियर बार्टलेट को बाहर जाना पड़ा। विजय कुमार वैशाख PBKS की गेंदबाजी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाख, जेवियर बार्टलेट, काइल जेमिसन
दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डुप्लेसी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे