इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। PBKS और आरसीबी एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है लेकिन इस बार दोनों में से किसी एक टीम की किस्मत जरूर चमकेगी और आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल मैच से पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी टीम विराट कोहली का खिताबी सपना पूरा करने के लिए अपना बेस्ट देगी। पाटीदार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोहली ने अपने सीनियर क्रिकेट करियर के 18 साल टीम को दिए हैं और वह बखूबी जानते हैं कि देश के महान क्रिकेटरों में शुमार इस स्टार बल्लेबाज के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना कितना मायने रखता है।
आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में तीन फाइनल खेले हैं, जिसमें सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम खिताब का सूखा खत्म नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें: महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, यहां खेलेगी पाक टीम
फाइनल में हावी रहेगा 'कोहली फैक्टर'
सोमवार को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या फाइनल में 'कोहली फैक्टर' हावी रहेगा तो पाटीदार ने कहा, 'बिलकुल। मुझे लगता है कि उन्होंने आरसीबी और टीम इंडिया को भी बहुत साल दिए हैं। हम फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'
यह पूछने पर कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ध्यान देना सही है? इसके जवाब में पाटीदार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए निराशाजनक है। हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल में हैं। हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। मैं हमेशा चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं।'
यह भी पढ़ें: क्या सच में BCCI अध्यक्ष बन रहे हैं राजीव शुक्ला? हकीकत जान लीजिए
टिम डेविड के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
आरसीबी हालांकि बिग हिटर टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर चिंतित है, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेले थे। पाटीदार ने कहा, 'अभी तक हमें टिम डेविड के बारे में नहीं पता है। डॉक्टर मौजूद हैं और हमें आज शाम ही पता चलेगा।'