पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 बनाने के बावजूद भी जीत दर्ज की है। उसने केकेआर को 16 रनों से हरा दिया है। 112 रनों का लक्ष्य ज्यादा नहीं माना जा रहा था और लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स काफी आसानी से यह मैच जीत लेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
शुरू से ही कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा और पांच ओवर में केकेआर ने पांच विकेट खो दिए थे। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए मसीहा साबित हुए और उन्होंने अविश्वसनीय तरीके से विकेटों की बाढ़ लगा दी। केकेआर को सिर्फ 112 रनों का टारगेट पंजाब किंग्स की ओर से दिया गया था लेकिन वह इस तक भी नहीं पहुंच पाई।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 111 पर ढेर हो गए पंजाब के शेर, KKR के गेंदबाजों ने मचाई खलबली
कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन रहाणे आठवें ओवर में चहल की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि अगर उन्होंने डीआरएस लिया होता तो वे उस फैसले को पलट सकते थे। इससे पहले, सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक पहले दो ओवरों में आउट हो गए थे।
111 रनों का दिया था लक्ष्य
बता दें कि पंजाब किंग्स मात्र 15.3 ओवर्स में ही कुल 111 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद केकेआर के जीतने के चांसेज काफी बढ़ गए थे। क्योंकि यह स्कोर काफी छोटा था। टॉस जीतकर पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
हालांकि, उनका यह फैसला रंग नहीं लाया और पूरी की पूरी टीम सिर्फ 15.3 ओवर्स में ही सिमट गई। बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खुद भी जीरो पर आउट हो गए थे। केकेआर की टीम ने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए चौथे ओवर में ही पहला विकेट गिरा दिया था।
टीम में कौन-कौन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल