इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल से कुछ घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फैंस की जान में जान आई है। स्टार ओपनर फिल सॉल्ट खिताबी मुकाबले के लिए भारत लौट आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉल्ट आज सुबह ही अहमदाबाद पहुंचे हैं। इससे पहले उनके फाइनल में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था।
दरअसल, खबरें आई थीं कि सॉल्ट अपने बच्चे के जन्म के कारण घर लौट गए हैं और वह फाइनल में अनुपलब्ध रह सकते हैं। इन बातों को और बल तब मिला, जब वह आरसीबी के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे, जिससे आरसीबी फैंस की टेंशन बढ़ गई थी।
सॉल्ट ने बदली है RCB की तकदीर
आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसकी टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये दोनों टीमें अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेंगी। आरसीबी तीन बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आज उसे फिल सॉल्ट पहली बार चैंपियन बना सकते हैं क्योंकि इस विस्फोटक ओपनर का पूरे सीजन जबरदस्त इम्पैक्ट रहा है।
सॉल्ट ने 12 मैचों में 175.90 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाकर आरसीबी को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने में उनका बड़ा रोल रहा था।
यह भी पढ़ें: अभी तो आधा काम हुआ है... श्रेयस अय्यर को खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं
सॉल्ट के चलते कोहली पर नहीं आ रहा दबाव
आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल 2025 में पार्टनरशिप में 664 रन बटोरे हैं। यह किसी एक सीजन में आरसीबी के लिए तीसरा सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप रन है। इस साल की आरसीबी की ओपनिंग पार्टनरशिप आईपीएल इतिहास में उनके लिए सबसे तेज रही है। उनकी सलामी जोड़ी ने 10.29 के रन रेट से रन बनाए हैं, जिसमें फिल सॉल्ट का बड़ा योगदान रहा है। सॉल्ट ने 175.90 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं, जो एक आईपीएल सीजन में किसी आरसीबी के बल्लेबाज का चौथा सबसे बेस्ट (कम से कम 200 गेंद खेलने वाले) स्ट्राइक रेट है।
सॉल्ट की तूफानी बैटिंग से आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं आ रहा है। उन्होंने इस सीजन 220 गेंद खेली है, जिसमें 124 बार बाउंड्री लगाने का प्रयास किया है। आरसीबी की टीम में उनसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का प्रयास सिर्फ टिम डेविड ने ही किया है। हालांकि टिम डेविड ने सॉल्ट से कम गेंद खेली है।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स या RCB, खिताब जंग में कौन मारेगा बाजी?
सॉल्ट के अप्रोच के चलते विराट कोहली को रिस्क-फ्री होकर खेल रहे हैं, जो आरसीबी के लिए बेहद फायदे में रहा है। कोहली मौजूदा सीजन में 600 से ज्यादा रन बन चुके हैं। सॉल्ट की बैटिंग की खास बात रही है कि उन्होंने पेसर्स और स्पिनर्स की एक समान धुनाई की है। उन्होंने लेग स्पिन के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। फाइनल में सॉल्ट को बस अर्शदीप सिंह से बचकर रहना होगा। अर्शदीप इस सीजन में उन्हें दो बार आउट कर चुके हैं।