logo

ट्रेंडिंग:

PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स के बाद दबंग दिल्ली भी सेमीफाइनल में पहुंची

Dabang Delhi vs Gujarat Giants

दबंग दिल्ली बनान गुजरात जायंट्स। (फोटो - PKL)

हरियाणा स्टीलर्स के बाद अब दबंग दिल्ली ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सोमवार, 23 दिसंबर को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 129 वें मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 45-31 के अंतर से हराते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री ली। साथ ही दिल्ली ने पीकेएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में अपराजित रहने का रिकॉर्ड भी बनाया। दिल्ली 15 मैचों से अजेय है।

 

दिल्ली की सीजन की 13वीं जीत में आशु मलिक (14), आशीष (7) और नवीन (6) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं गुजरात की ओर से डिफेंडर जीतेंद्र यादव (7) और हिमांशु (5) ने अच्छा प्रदर्शन किया। गुमान और राकेश को पांच-पांच अंक मिले।

 

 

शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाई गुजरात जायंट्स

 

प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात ने जीतेंद्र के दो बेहतरीन एंकल होल्ड की बदौलत चार मिनट के खेल में 4-2 की लीड बना ली। इस बीच चार के डिफेंस में राकेश ने डू और डाई रेड पर गौरव का शिकार कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। नवीन के बोनस के बाद गुमान ने इसी तरह की रेड पर संदीप का शिकार कर लिया।

 

इसके बाद गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट कर 10-5 की बढ़त हासिल कर ली। ऑलइन के बाद हालांकि दिल्ली ने दबाव बनाते हुए 1 के मुकाबले 3 अंक हासिल कर फासला 3 का कर दिया। इस बीच नवीन का शिकार हो गया लेकिन आशु ने चार अंक की सुपर डुपर रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 12-12 से बराबर किया बल्कि गुजरात को ऑलआउट की कगार पर ला दिया।

 

दिल्ली ने ऑलआउट लेते हुए 15-13 की लीड ले ली। हालांकि गुजरात ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर बराबर कर दिया। दिल्ली ने फिर लगातार चार अंक लेकर 20-16 के स्कोर के साथ फिर से गुजरात पर दबाव बनाया। जीतेंद्र ने नवीन को लपक चौथा शिकार किया। दिल्ली ने 20-17 स्कोर पर पाला बदला। 

 

नवीन एक्सप्रेस ने पीकेएल में पूरे किए 1100 रेड प्वाइंट्स

 

हाफटाइम के बाद आशु ने मल्टीप्वाइंटर के साथ सुपर-10 पूरा किया। योगेश ने मोनू का शिकार कर किया लेकिन मोहित ने आशु को सुपर टैकल कर स्कोर 19-23 कर दिया। इसके बाद जीतेंद्र ने नवीन का भी शिकार कर फासले को 2 पर ला दिया। जीतेंद्र ने इसी के साथ हाई-5 पूरा किया। फिर राकेश ने आशीष को बाहर कर दिया। अब गुजरात की टीम महज 1 अंक से पीछे थी। 

 

इसके बाद दिल्ली ने लगातार तीन अंक लेकर दोबारा से दबाव बनाया लेकिन नवीन को एक बार फिर सुपर टैकल कर गुजरात ने स्कोर 24-25 कर दिया। रोहन के शिकार होने के बाद आशु ने जीतेंद्र को बाहर किया। 30 मिनट बाद दिल्ली 27-24 से आगी थी। इसके बाद दिल्ली ने दूसरा ऑलआउट लेते हुए 31-24 की लीड ले ली। 

 

 

जल्द ही दिल्ली ने लीड 12 की कर ली और गुजरात के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। नवीन रेड पर गए और इस बार अंक लेकर लौटे। अगली रेड पर हालांकि वह सुपर टैकल हो गए। हिमांशु ने हाई-5 पूरा किया। खेल में अब 2 मिनट बचे थे और 10 अंक के अंतर से दिल्ली अपनी जीत पक्की कर चुकी थी।

 

फिर दिल्ली ने ऑलआउट लेते हुए औपचारिकता पूरी कर दी। लगातार नाकाम हो रहे नवीन ने एक अंक के साथ अंतिम मिनट में पीकेएल में 1100 रेड प्वाइंट पूरे किए। गुजरात का डिफेंस अच्छा खेला। उसने 12 के मुकाबले 14 अंक लिए लेकिन रेडर्स ने निराश किया। इस तरह गुजरात को 14वीं हार के साथ पीकेएल 11 से विदा होना पड़ा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap