PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स के बाद दबंग दिल्ली भी सेमीफाइनल में पहुंची
स्पोर्ट्स
• PUNE 24 Dec 2024, (अपडेटेड 24 Dec 2024, 12:40 AM IST)

दबंग दिल्ली बनान गुजरात जायंट्स। (फोटो - PKL)
हरियाणा स्टीलर्स के बाद अब दबंग दिल्ली ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सोमवार, 23 दिसंबर को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 129 वें मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 45-31 के अंतर से हराते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री ली। साथ ही दिल्ली ने पीकेएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में अपराजित रहने का रिकॉर्ड भी बनाया। दिल्ली 15 मैचों से अजेय है।
दिल्ली की सीजन की 13वीं जीत में आशु मलिक (14), आशीष (7) और नवीन (6) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं गुजरात की ओर से डिफेंडर जीतेंद्र यादव (7) और हिमांशु (5) ने अच्छा प्रदर्शन किया। गुमान और राकेश को पांच-पांच अंक मिले।
The Dabangs earn their ticket to the Semi-Finals of #PKL11 🔥🤩#ProKabaddi #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar #GujaratGiants #DabangDelhiKC pic.twitter.com/2PPp9g34N7
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 23, 2024
शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाई गुजरात जायंट्स
प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात ने जीतेंद्र के दो बेहतरीन एंकल होल्ड की बदौलत चार मिनट के खेल में 4-2 की लीड बना ली। इस बीच चार के डिफेंस में राकेश ने डू और डाई रेड पर गौरव का शिकार कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। नवीन के बोनस के बाद गुमान ने इसी तरह की रेड पर संदीप का शिकार कर लिया।
इसके बाद गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट कर 10-5 की बढ़त हासिल कर ली। ऑलइन के बाद हालांकि दिल्ली ने दबाव बनाते हुए 1 के मुकाबले 3 अंक हासिल कर फासला 3 का कर दिया। इस बीच नवीन का शिकार हो गया लेकिन आशु ने चार अंक की सुपर डुपर रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 12-12 से बराबर किया बल्कि गुजरात को ऑलआउट की कगार पर ला दिया।
दिल्ली ने ऑलआउट लेते हुए 15-13 की लीड ले ली। हालांकि गुजरात ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर बराबर कर दिया। दिल्ली ने फिर लगातार चार अंक लेकर 20-16 के स्कोर के साथ फिर से गुजरात पर दबाव बनाया। जीतेंद्र ने नवीन को लपक चौथा शिकार किया। दिल्ली ने 20-17 स्कोर पर पाला बदला।
नवीन एक्सप्रेस ने पीकेएल में पूरे किए 1100 रेड प्वाइंट्स
हाफटाइम के बाद आशु ने मल्टीप्वाइंटर के साथ सुपर-10 पूरा किया। योगेश ने मोनू का शिकार कर किया लेकिन मोहित ने आशु को सुपर टैकल कर स्कोर 19-23 कर दिया। इसके बाद जीतेंद्र ने नवीन का भी शिकार कर फासले को 2 पर ला दिया। जीतेंद्र ने इसी के साथ हाई-5 पूरा किया। फिर राकेश ने आशीष को बाहर कर दिया। अब गुजरात की टीम महज 1 अंक से पीछे थी।
इसके बाद दिल्ली ने लगातार तीन अंक लेकर दोबारा से दबाव बनाया लेकिन नवीन को एक बार फिर सुपर टैकल कर गुजरात ने स्कोर 24-25 कर दिया। रोहन के शिकार होने के बाद आशु ने जीतेंद्र को बाहर किया। 30 मिनट बाद दिल्ली 27-24 से आगी थी। इसके बाद दिल्ली ने दूसरा ऑलआउट लेते हुए 31-24 की लीड ले ली।
दिल्ली के दबंग छोरों ने जायंट्स को हराकर बनाया नया रिकॉर्ड 🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 23, 2024
लगातार 15 मैचों में रहे अपराजित 💙#ProKabaddi #PKL11 #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar #GujaratGiants #DabangDelhiKC pic.twitter.com/PO5rC4aJez
जल्द ही दिल्ली ने लीड 12 की कर ली और गुजरात के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। नवीन रेड पर गए और इस बार अंक लेकर लौटे। अगली रेड पर हालांकि वह सुपर टैकल हो गए। हिमांशु ने हाई-5 पूरा किया। खेल में अब 2 मिनट बचे थे और 10 अंक के अंतर से दिल्ली अपनी जीत पक्की कर चुकी थी।
फिर दिल्ली ने ऑलआउट लेते हुए औपचारिकता पूरी कर दी। लगातार नाकाम हो रहे नवीन ने एक अंक के साथ अंतिम मिनट में पीकेएल में 1100 रेड प्वाइंट पूरे किए। गुजरात का डिफेंस अच्छा खेला। उसने 12 के मुकाबले 14 अंक लिए लेकिन रेडर्स ने निराश किया। इस तरह गुजरात को 14वीं हार के साथ पीकेएल 11 से विदा होना पड़ा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap