डिफेडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का समापन जीत के साथ किया है। सोमवार, 23 दिसंबर को खेले गए सीजन के 130वें मैच में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 42-32 के अंतर से पटखनी दी। पलटन 22 मैचों में 9वीं जीत के साथ पीकेएल 11 से विदा हुई जबकि 13वीं हार के साथ थलाइवाज का सफर समाप्त हुआ।
पुनेरी पलटन की जीत में उसके डिफेंस (21) की अहम भूमिका रही। थलाइवाज ने भी 17 अंक के साथ डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन दो ऑलआउट उसे महंगे पड़ गए। साथ ही अंतिम मिनट में दो सुपर टैकल ने उसका काम खराब कर दिया। पलटन के लिए आर्यवर्धन ने 10, अजीत ने 7, गौरव ने 5 और संकेत-अमन-अली हादी ने 4-4 अंक लिए।
हाफटाइम तक पुनेरी पलटन ने बनाई 15 अंक की बढ़त
अपने घर में सीजन का अंतिम मैच खेल रही पलटन ने तीन मिनट में 5-3 की लीड बनाकर थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया था। थलाइवाज हालांकि बोनस की बदौलत पलटन के करीब आई लेकिन पलटन ने जल्द ही पहला ऑलआउट लेते हुए 10-6 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद आर्यवर्धन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला दोगुना कर दिया।
आर्यवर्धन रोके नहीं रुक रहे थे। तीन अंक की रेड के साथ उन्होंने थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट की ओर धकेला और फिर डिफेंस ने इसे अंजाम देकर 20-7 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद अजीत ने एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 22-7 कर दिया। पांच मिनट में पलटन ने 3 के मुकाबले 11 अंक हासिल किए।
थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद अपने खेल में सुधार किया और आर्यवर्धन का दो बार शिकार बनाया। पलटन ने 28-13 की बढ़त के साथ पाला बदला। शुरुआती 20 मिनट में थलाइवाज ने 4 के मुकाबले 13 फेल्ड टैकल किए लेकिन हाफटाइम के बाद बस्तामी ने आर्यवर्धन को लपक लिया। सचिन के बोनस के साथ बस्तामी ने अजीत के रूप में एक और शिकार किया।
तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने किया निराश
सचिन को लपकने के बाद अमन ने हिमांशु के खिलाफ गलती कर दी। अब स्कोर 17-30 हो गया था। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने चौथी बार आर्यवर्धन का शिकार कर लिया। सचिन लगातार डू और डाई रेड कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। पलटन ने इसके बाद भी लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद स्कोर 34-20 कर दिया।
इस बीच आर्यवर्धन ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन अगली रेड पर लपक लिए गए। थलाइवाज से चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा था। शायद दो बार ऑलआउट होना उसे महंगा पड़ रहा था। इस बीच अबिनेश ने सचिन के खिलाफ एक बेहतरीन टैकल के साथ थलाइवाज का मनोबल तोड़ दिया।
ढाई मिनट शेष रहते पुनेरी पलटन 13 अंक से आगी थी। थलाइवाज ने इस फासले को पाटते हुए इस मैच से कम से कम एक अंक हासिल करना चाहा लेकिन अली हादी ने दो सुपर टैकल के साथ उसके हाथ से यह मौका भी छीन लिया। इस तरह शुरुआती चरण में अच्छा खेलने वाली थलाइवाज हार के साथ घर वापस लौटी।