प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 11वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। आज (रविवार) को होने वाले फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है। हरियाणा की टीम ने पहले सेमीफाइनल में यूपी योद्धा को हराकर लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई। उन्हें पिछले सीजन खिताबी मुकाबले में पुनेरी पलटन के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर तीन बार की चैंपियन पटना ने दबंग दिल्ली की चुनौती को ध्वस्त कर चौथे खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। हरियाणा ने टेबल टॉपर रहते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री ली थी जबकि लीग स्टेज में चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली पटना की टीम को एलिमिनेटर खेलना पड़ा था, जहां उसने यू मुंबा को पटखनी दी थी।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। वह पिछले सीजन की निराशा को भुलाकर इस बार ट्रॉफी उठाना चाहेगी। वहीं पटना की नजरें चौथी बार चैंपियन बनकर इतिहास रचने पर होगा। ऐसे में आज ये तय होगा कि पीकेएल को नया चैंपियन मिलेगा या पटना की टीम फिर से अपनी बादशाहत कायम करेगी। इससे पहले उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो अपनी बदौलत हार-जीत का अंतर पैदा कर सकते हैं।
देवांक (पटना पाइरेट्स)
देवांक इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले रेडर हैं। उन्होंने 24 मैचों में 296 रेड पॉइंट लिए हैं। अगर वह फाइनल में भी चलते हैं तो पीकेएल के इतिहास में एक सीजन में 300 रेड पॉइंट के जादुई आंकड़े को छूने वाले तीसरे रेडर बनेंगे। देवांक अब तक 18 बार सुपर-10 लगा चुके हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा सुपर-10 लगाने के मामले में वह दबंग दिल्ली के आशु मलिक के साथ टॉप पर हैं।
मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
पीकेएल-10 में मोहम्मदरेजा शादलू ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदलौत पुनेरी पलटन पहली बार खिताब जीतने में कामयाब रही। इस सीजन से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने शादलू को 2 करोड़ 7 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। ईरान के इस धाकड़ ऑलराउंडर अब तक निराश नहीं किया है और 23 मैचों में कुल 132 पॉइंट हासिल किए हैं, जिसमें 77 टैकल पॉइंट शामिल है।
अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स)
अंकित जागलान डिफेंस में पटना पाइरेट्स की अहम कड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने 24 मैचों में 77 टेकल पॉइंट हासिल किए हैं। अंकित इस सीजन सबसे ज्याद टैकल पॉइंट हासिल करने के मामले में शादलू और तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 4 बार हाई-5 लगाया है।
शिवम पटारे (हरियाणा स्टीलर्स)
शिवम पटारे ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 मैचों में 154 रेड पॉइंट बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार सुपर-10 लगाया है। शिवम के अलावा विनय (158 रेड पॉइंट) भी घातक साबित हो सकते हैं।
अयान (पटना पाइरेट्स)
अयान लोहचाब ने स्टार रेडर देवांक का बखूबी साथ दिया है। उन्होंने 24 मैचों में 181 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले रेडर्स में वह टॉप-5 में शामिल हैं। अयान ने 7 सुपर-10 लगाए हैं।