हरियाणा स्टीलर्स की टीम लगातार दूसरे सीजन प्रो कबड्डी लीग (PKL) के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार (27 दिसंबर) को खेले गए पीकेएल 11 के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी योद्धा को 28-25 के अंतर से हरा दिया। राहुल सेतपाल ने आखिरी मिनट में सुपर टैकल कर हरियाणा को खिताबी मुकाबले में एंट्री दिलाई।
अंतिम 30 सेकेंड में हरियाणा 26-25 से आगे थी। मगर वह सुपर टैकल सिचुएशन में थी। गगन गौड़ा का रेड मैच की तस्वीर बदल सकता था। सही वक्त पर सेतपाल ने गगन को सुपर टैकल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने 7, विनय ने 6 और राहुल ने 5 अंक लिए। यूपी की ओर से गगन ने सुपर-10 लगाया।
पिछड़ने के बाद हरियाणा की दमदार वापसी
गगन ने पहली ही रेड पर मोहम्मदरेजा शादलू का शिकार कर लिया था। हालांकि विनय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ शादलू को रिवाइव करा लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार चार अंक लेकर 5-2 की लीड ले ली। शिवम और विनय बाहर थे। फिर शादलू ने बोनस लेने के बाद भवानी को बैकहोल्ड कर स्कोर 4-5 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। 10 मिनट बाद यूपी 6-5 से आगे थी।
ब्रेक के बाद विनय ने डू और डाई रेड पर सुमित को बाहर कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद संजय ने गगन को लपक हरियाणा को लीड दिला दी। फिर शिवम को डैश कर यूपी ने स्कोर 7-7 कर दिया। इस बीच विनय ने आशू को बाहर कर शिवम को रिवाइव करा लिया। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ यूपी को 9-8 से आगे कर दिया।
17वें मिनट में स्कोर 10-10 से बराबर था। भरत ने सीजन के अपने 100वें रेड प्वाइंट के साथ यूपी को आगे कर दिया। संजय ने हालांकि गगन को लपक कर इसका जवाब दिया। शादलू रिवाइव हो चुके थे। इसके बाद शिवम ने एक अंक लेकर हाफटाइम तक हरियाणा को 12-11 से आगे कर दिया। यूपी के लिए सुपर टैकल ऑन था।
यूपी योद्धा का टूटा सपना
यूपी इसका लाभ नहीं ले सकी। हरियाणा ने पहला ऑलआउट लेकर 17-13 की लीड बना ली। ऑलइन के बाद हरियाणा ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर पांच की लीड बनाए रखा। इस बीच शिवम ने महेंदर को आउट कर फासला 6 अंक का कर दिया। हालांकि गगन के खिलाफ शादलू गलती कर बैठे। फिर हरियाणा ने लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद स्कोर 21-18 कर दिया।
ब्रेक के बाद संजय ने भवानी को डैश कर चार अंक ही बढ़त हासिल कर ली। यूपी ने विनय को लपक हिसाब बराबर किया। अगली रेड पर संजय ने भरत को भी लपक लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 21-23 कर दिया। हालांकि हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला फिर 4 का कर लिया। यूपी ने भी वापसी की और लगातार दो अंक के साथ स्कोर 23-25 कर दिया।
39वें मिनट में गगन ने जयदीप को बाहर कर फासला एक अंक का किया लेकिन विनय ने डू और डाई रेड पर भरत को बाहर कर हरियाणा को फिर से दो अंक से आगे कर दिया। अहम समय में गगन ने शादलू का शिकार कर स्कोर 25-26 कर दिया। हरियाणा सुपर टैकल सिचुएशन में थी। अगली रेड पर सेतपाल ने गगन को लपक हरियाणा की जीत पक्की कर दी।