यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में औपचारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मंगलवार, 24 दिसंबर को खेले गए सीजन के 132वें और आखिरी लीग मैच में यू मंबा ने बंगाल वॉरियर्स को 36-27 के अंतर से हराकर प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान हासिल किया। उसने 12वीं जीत दर्ज की जबकि बंगाल की टीम 22 मैचों में 14वीं हार के साथ घर लौटी। अब 26 दिसंबर को एलिमिनेटर-2 में यू मुंबा का सामना पटना पाइरेट्स से होगा।
मैच की धीमी और सावधान शुरुआत हुई। शुरुआती छह मिनट में स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। नितेश ने अजीत का शिकार कर बंगाल को लीड दिला दी। इस बीच प्रणय ने डू और डाई रेड पर दो अंक लेकर लीड तीन की कर दी। अब यू मुंबा के लिए सुपर टैकल ऑन था। उसे मंजीत ने इस स्थिति से निकाला।
पहले हाफ में यू मुंबा ने बनाई 14 अंक की बढ़त
इस बीच आदित्य ने मंजीत को आउट कर 10 मिनट की समाप्ति तक बंगाल को 8-5 से आगे किया और साथ ही यू मुंबा के लिए फिर से सुपर टैकल ऑन कर दिया। ब्रेक के बाद परवेश ने प्रणय को सुपर टैकल कर स्कोर 7-8 कर दिया। अजीत ने डू और डाई रेड पर सिद्धेश को आउट कर यू मुंबा को बराबरी दिला दी।
इसके बाद सुनील ने सुंदर को टैकल कर यू मुंबा को लीड दिलाई और फिर अजीत ने मल्टीप्वाइंटर के साथ न सिर्फ स्कोर 11-8 किया बल्कि बंगाल को ऑलआउट की ओर भी धकेल दिया। यू मुंबा ने पहला ऑलआउट लेकर 15-9 की बढ़त हासिल कर ली। अजीत ने एक और मल्टीप्वांटर के साथ फासला 9 का कर दिया। यू मुंबा ने 18-10 की लीड पर पाला बदला।
हाफटाइम के बाद जफर ने सुपर रेड के साथ बंगाल की मुश्किलें और बढ़ा दी। बंगाल के लिए सुपर टैकल ऑन न था और नितेश ने अजीत को टैकल कर उसे 2 अंक दिलाए। इसके बाद हालांकि बंगाल ऑलआउट नहीं बचा सकी। अब मुंबा ने 27-13 की लीड ले ली।
आखिरी मिनटों में बंगाल ने लगाया जोर
ऑलइन के बाद बंगाल ने बेहतर प्रदर्शन कर दो के मुकाबले चार अंक लिए। 30 मिनट के बाद हालांकि यू मुंबा को 29-17 की लीड मिली हुई थी। ब्रेक के बाद बंगाल ने मुंबा को ऑलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर स्कोर 24-31 कर दिया। इसके बाद भी बंगाल ने लगातार दो अंक लिए और फासला 5 का कर दिया।
प्रणय ने डू और डाई रेड पर परवेश को आउट कर स्कोर 27-31 कर दिया। पांच मिनट में बंगाल ने 2 के मुकाबले 11 अंक लेकर मुकाबले में रोमांच भरा। हालांकि जफर और लोकेश ने आखिरी मिनटों में अंक लेकर यू मुंबा की जीत पक्की कर दी। इस मैच में मुंबा ने रेड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 के मुकाबले 18 अंक लिए। डिफेंस में दोनों टीमों को 11-11 अंक मिले।
यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को दो बार ऑलआउट करने के साथ तीन अतिरिक्त अंक भी हासिल किए और इसी ने अंतर पैदा किया। इस मैच में एक सुपर-10 लगा, जो बंगाल के प्रणय के नाम रहा जबकि नितेश और सुनील ने हाई-5 लगाए।