प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत आज (29 अगस्त) से होने वाली है। सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज की भिड़ंत होगी। तेलुगु टाइटंस की कप्तानी विजय मलिक कर रहे हैं, जबकि तमिल थलाइवाज की कमान पवन सहरावत के हाथों में है। सीजन का ओपनिंग मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच के बाद बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन की टक्कर होगी।
नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर शुरू हो रहे PKL के नए सीजन को IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी और बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद लॉन्च करेंगे। उनके साथ भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले और परदीप नरवाल भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जूनियर सहवाग की बैटिंग देखी क्या? आर्यवीर ने डेब्यू मैच में काटा गदर
PKL 12 कहां-कहां होगा?
प्रो कबड्डी लीग के 12वां सीजन का पहला लेग विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद कारवां जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पहुंचेगा।
PKL 12 मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी। मोबाइल पर PKL के रोमांच का मजा उठाने के लिए आपको जियोहॉटस्टार ऐप्प डाउनलोड करना होगा। वहीं लैपटॉप में जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
PKL 12 टीवी पर कहां देखें?
प्रो कबड्डी लीग-12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर पीकेएल का मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटकवर्क के किसी चैनल को स्विच करना होगा।
यह भी पढ़ें: 'अब कहां गई देशभक्ति?' भारत-पाक मैच को प्रमोट कर बुरे फंसे सहवाग
PKL 12 में नया क्या-क्या है?
प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन कई बदलाव किए गए हैं। पीकेएल के इतिहास में पहली बार हर मैच के नतीजे सामने आएंगे। मुकाबला ड्रॉ होने पर अब लीग स्टेज में भी टाईब्रेकर होंगे। इसके अलावा 'प्ले-इन' फेज भी देखने को मिलेगा। लीग स्टेज और प्लेऑफ के बीच 'प्ले-इन' फेज आयोजित होगा। टॉप-2 टीमें सीधे प्लेऑफ में पहुंचेंगी। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी। पाचंवें से आठवें तक की टीमें प्ले-इन में उतरेंगी।