logo

ट्रेंडिंग:

जयपुर पिंक पैंथर्स का PKL-12 में विजयी आगाज, पटना पाइरेट्स को हराया

जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में विजयी आगाज किया है। पटना पाइरेट्स को लगातार दूसरी हार मिली है।

PKL 2025

पटना पाइरेट्स के खिलाफ रेड करता जयपुर पिंक पैंथर्स का रेडर। (Photo Credit: PKL Media)

दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत की हैविशाखापट्टनम के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार (2 सितंबर) को खेले गए सीजन के 10वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-36 के अंतर से पटखनी दी। जयपुर की जीत में नितिन धनखड़ (13 पॉइंट्स) ने अहम भूमिका निभाई। अली समाधी (8 पॉइंट्स) ने नितिन का बेहतरीन साथ दिया

पटना पाइरेट्स की लगातार दूसरी हार

पटना पाइरेट्स को पीकेएल-12 के अपने पहले मैच में यूपी योद्धा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब उसने दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया है। पटना पाइरेट्स की टीम हाफटाइम तक 16-21 से पिछड़ रही थी। उसने दूसरे हाफ में वापसी की भरपूर कोशिश की और मनिंदर सिंह (15 पॉइंट्स) की बदौलत बड़े अंतर को पाटते हुए दो पॉइंट्स के फासले तक पहुंची लेकिन स्टार रेडर अयान (6) का नहीं चल पाना उसे बहुत खलासुधाकर (9 पॉइंट्स) ने मनिंदर का अच्छा साथ दिया। हालांकि पटना पाइरेट्स को दूसरी हार से बचाने के लिए यह काफी नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: 65 मैच खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने T20I से क्यों ले लिया संन्यास?

 

दबंग दिल्ली भी अपना पहला मैच जीती

इससे पहले दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली ने 41-34 के अंतर से जीत दर्ज कर सीजन का विजयी आगाज किया। दबंग दिल्ली की इस जीत के हीरे आशु मलिक रहे, जिन्होंने 15 पॉइंट्स बटोरे। नीरज नरवाल (7 पॉइंट्स) ने उनका बखूबी साथ दिया। डिफेंस में फजल अत्राचली और सौरव नांदल ने कमाल किया। दोनों ने 3-3 पॉइंट्स लिए।

 

बेंगलुरु बुल्स को लगातार दूसरी हार मिली है। उसके स्टार रेडर आकाश शिंदे (3 पॉइंट्स) ने निराश किया। आकाश मलिक (8 पॉइंट्स) और अलीरेजा मीरजाइन (10 पॉइंट्स) ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे बेंगलुरु बुल्स को पहली जीत नहीं दिला पाए।

 

यह भी पढ़ें: 'थप्पड़ कांड' पर ललित मोदी पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, क्या कहा?

PKL में आज किसका-किसका मैच है?

पीकेएल-12 के 11वें मुकाबले में आज पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स की टक्कर होगी। बंगाल वॉरियर्स ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 54-44 के अंतर से हराया था। हरियाणा स्टीलर्स की टीम दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा से भिड़ेगी। वह जीत का खाता खोलने के बेताब होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap