पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ दिया है। उसने पुनेरी पलटन को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। अयान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स को जीत नसीब हुई।
पुनेरी पलटन के खिलाफ रेड पर पटना पाइरेट्स के अयान। (Photo Credit: PKL Media)
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में पटना पाइरेट्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत मिल गई है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने सोमवार (8 सितंबर) की रात पुनेरी पलटन को 48-37 से हराकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। उसे यह जीत अयान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नसीब हुई, जिन्होंने 21 पॉइंट्स हासिल किए।
एक ओर जहां पटना पाइरेट्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, वहीं दूसरी ओर जीत की हैट्रिक लगाकर सीजन की धांसू शुरुआत करने वाली पुनेरी पलटन को लगातार दूसरी हार मिली है। इस मुकाबले में पुनेरी पलटन का कोई खिलाड़ी नहीं चल सका। उसके स्टाररेडरअसलमइनामदार (1) छह बार डिफेंस करते हुए अयान के हाथों आउट हुए। सबस्टिट्यूट के तौर पर खेल रहे सचिन (6) ने कुछ हद तक प्रभावित किया लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
अयान को टैकल करने का प्रयास करते पुनेरी पलटन के खिलाड़ी। (Photo Credit: PKL Media)
बेंगलुरुबुल्स ने दर्ज की दूसरी जीत
इससे पहले बेंगलुरुबुल्स ने सीजन के 21वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हरा दिया। उसने इस सीजन के सबसे तेज ऑलआउट की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी दी। पांच मैचों में बेंगलुरुबुल्स की यह दूसरी जीत है, जबकि हरियाणा स्टीलर्स को दूसरी हार मिली है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं।
बेंगलुरुबुल्स की जीत के हीरो अलीरेजा (12) के अलावा कप्तान योगेश (6) और दीपक शंकर (5) रहे। आशीष मलिक ने भी 5 पॉइंट्स हासिल किए। नवीन कुमार के चोटिल होने से परेशान हरियाणा के लिए शिवमपटारे ने 7 पॉइंट्स, जबकि मयंक सैनी ने 6 पॉइंट्स लिए। मुकाबले में असली अंतर शुरुआती पांच मिनट में पैदा हुआ, जब बेंगलुरुबुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट कर 9-2 की लीड ले ली थी। यहां से हरियाणा ने कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन बेंगलुरुबुल्स के डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया।