logo

ट्रेंडिंग:

PKL 2025 ऑक्शन की कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, क्या हैं नियम? सब जानिए

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज और कल मुंबई में होगी। सभी डिटेल्स यहां जानिए।

Pawan Sehrawat

पवन सहरावत। (File Photo Credit: PKL/X)

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 31 मई और 1 जून को मुंबई में हो रहा है। इस दो दिवसीय ऑक्शन में 500 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऑक्शन से पहले सभी 12 टीमों ने कुल 83 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 

 

पीकेएल की शुरुआत 2014 में हुई थी। अब तक 11 सीजन में 8 अलग-अलग टीमें चैंपियन बन चुकी हैं। यह लीग देश में किसी भी स्पोर्ट्स लीग की तुलना में सबसे ज्यादा मैचों का आयोजन करती है। इस बार का प्लेयर ऑक्शन बेहद खास होने वाला है। पहले सीजन से लेकर 11वें सीजन तक अपनी टीमों को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे।

 

चैंपियन खिलाड़ियों की लिस्ट 

  • सीजन 1: मनिंदर सिंह
  • सीजन 2: फजल अत्राचली
  • सीजन 3, 4, 5: परदीप नरवाल
  • सीजन 6: पवन सहरावत
  • सीजन 7: मनिंदर सिंह
  • सीजन 8: नवीन कुमार
  • सीजन 9: अर्जुन देशवाल
  • सीजन 10 और 11: मोहम्मदरेजा शादलू

ऑक्शन में दिखेगा नया नियम

 

पीकेएल 2025 ऑक्शन के लिए फाइनल बिड मैच (FBM) नियम में बदलाव किया गया है। अब FBM नियम के तहत टीमें खिलाड़ियों को एक या दो सीजन के लिए रिटेन कर सकती हैं। पहले एक ही सीजन के लिए रिटेन कर सकती थीं। ऑक्शन में खिलाड़ी के टॉप बिड के बाद ऑक्शनर उस खिलाड़ी के पिछली टीम से पूछेगा कि क्या वह FBM का इस्तेमाल करेगी? अगर टीम FBM का इस्तेमाल करना चाहती है तो उसे एक सीजन या दो सीजन के FBM कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा। 

 

यह भी पढ़ें: PKL ऑक्शन से पहले 83 खिलाड़ी हुए रिटेन, शादलू को हरियाणा ने किया रिलीज

 

टीमों के पास कितने FBM उपलब्ध हैं?

 

अगर किसी टीम ने 6 खिलाड़ियों को 'एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स' कैटेगरी में रिटेन किया है तो ऑक्शन में उसके पास 1 FBM कार्ड उपलब्ध होगा। वहीं इस कैटेगरी में 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीमों के पास 2 जबकि 4 या उससे कम खिलाड़ियों रिटेन करने वाली टीमों के पास 3 FBM कार्ड होंगे।

 

टीमों के पास है 5 करोड़ रुपए का पर्स

 

सभी टीमों के पास 5-5 करोड़ रुपए का पर्स है। जिन टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में जितने ज्यादा पैसे खर्च किए होंगे ऑक्शन में उनका पर्स उतना ही छोटा होगा। टीमें अपने स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती हैं। हर टीम में कम से कम 2 और अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें: MI ने GT को किया बाहर, बुमराह के एक ओवर ने पलटा मैच

 

4 कैटेगरी में बांटे गए प्लेयर्स

 

ऑक्शन उतरने वाले खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी ए का बेस प्राइस 30 लाख रुपए, जबकि कैटेगरी बी का 20 लाख रुपए होगा। कैटेगरी सी के खिलाड़ियों की बोली 13 लाख रुपए से शुरू होगी। इसी तरह कैटेगरी डी का बेस प्राइस 9 लाख रुपए रखा गया है।

 

ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 

 

भारतीय खिलाड़ी - पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल, आशु मलिक, देवांक दलाल, मनिंदर सिंह, परदीप नरवाल, नवीन कुमार

 

इंटरनेशनल खिालड़ी - फजल अत्राचली, मोहम्मदरेजा शादलू

 

पीकेएल 2025 ऑक्शन का क्या है शेड्यूल?

 

31 मई को ऑक्शन की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जिसे चारू शर्मा होस्ट करेंगे। पहले दिन ए और बी कैटेगरी के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगले दिन यान 2 जून को सी और डी कैटेगरी के खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इस दिन मल्लिका सागर ऑक्शनर होंगी।

 

कहां होगी पीकेएल 2025 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?

 

पीकेएल 2025 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार पर होगी। इसका लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ऑक्शन से जुड़े सभी जरूरी अपडेट प्रो कबड्डी वेबसाइट और उसके विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर मिल जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap