प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। मशाल स्पोर्ट्स ने बताया कि मुंबई में 31 मई और 1 जून को खिलाड़ियों की बोली लगेगी। पिछले साल भी मुंबई में ही पीकेएल का ऑक्शन हुआ था, जिसमें 8 खिलाड़ियों की बोली 1 करोड़ रुपए से अधिक की लग थी। सचिन तंवर और मोहम्मदरेजा शादलू सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे थे।
सचिन तंवर को तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख रुपए में खरीदा था। वहीं ईरान के ऑलराउंडर शादलू के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपए की बोली लगाई थी। हरियाणा स्टीलर्स का यह दांव सही साबित हुआ। शादलू ने उन्हें पहला पीकेएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 24 मैचों में शादलू ने 82 टैकल पॉइंट्स और 57 रेड पॉइंट्स बटोरकर मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड भी जीता।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने छोड़ा IPL, अब 11.75 करोड़ रुपए में से कितने मिलेंगे?
PKL ने कबड्डी को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी। अब तक 11 सीजन में 8 अलग-अलग टीमें पीकेएल चैंपियन बन चुकी हैं। यह लीग भारत में किसी भी स्पोर्ट्स लीग की तुलना में सबसे ज्यादा मैचों का आयोजन करती है। पीकेएल ने भारत के देसी खेल कबड्डी को इंटरनेशनल मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
PKL के चेयरमैन, श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, 'हम पीकेएल सीजन 12 की प्लेयर ऑक्शन की तारीखों की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। यह ऑक्शन टीमों के लिए एक लॉन्च-पैड है, जहां वे अपनी रणनीति और प्रतिभा दिखाते हुए चैंपियन बनने की तैयारी करते हैं। यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी है। हम उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि टीमें इस विशाल टैलेंट पूल का कैसे उपयोग करती हैं।'
यह भी पढ़ें: मानसिक थकान के चलते कोहली ने लिया संन्यास, रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा