प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ है। टूर्नामेंट के शुरुआत दिन ही दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिले। पवन सहरावत ने सीजन ओपनर के आखिरी पलो में सुपर रेड लगाकर तमिल थलाइवाज को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेले गए मैच का परिणाम टाईब्रेकर में निकला। पीकेएल में पहली बार लीग राउंड में टाईब्रेकर नियम लाया गया है। 12वें सीजन के दूसरे ही मैच में इसकी जरूरत पड़ी, जहां पुनेरी पलटन ने 6-4 से जीत दर्ज की।
पहले ही मैच में आई पवन सहरावत की आंधी
पीकेएल 12 के पहले मैच में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस की भिडंत हुई। विशाखापट्टनम के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने अपने दो स्टार रेडर्स अर्जुन देसवाल (12) और कप्तान पवन सेहरावत (9 अंक, सुपर रेड) की बदौलत तेलुगू टाइटंस को 38-35 से मात दी। मैच में कई बार पासा पलटा लेकिन नतीजा पवन के सुपर रेड से तय हुआ।
भरत हुड्डा ने 11 अंक जुटाकर तेलुगू टाइटंस को मैच में लगातार बनाए रखा, जबकि कप्तान विजय मलिक ने 6 अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया। हालांकि उनकी मेहनत बेकार चली गई। एक समय तेलुगू टाइटंस 7 अंक की लीड के साथ जीत की स्थिति में दिख रही थी। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने ऑलआउट लेते हुए मैच का पासा पलटा दिया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप का वह फाइनल, जब नवजोत सिंह सिद्धू ने काटा गदर
पुनेरी पलटन ने टाईब्रेकर में मारी माजी
पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मुकाबला निर्धारित 40 मिनट के बाद 32-32 की बराबरी पर था। इसके बाद नए नियम के मुताबिक मैच का परिणाम टाईब्रेकर में निकाला गया। टाईब्रेकर में हर टीम ने रेड करने के लिए पांच-पांच रेडर चुने जबकि डिफेंस के लिए मैट पर कुल सात खिलाड़ी रखे गए। पुनेरी पलटन के लिए पहली रेड पंकज मोहिते ने की और वह अंक लेकर लौटे। इसके बाद अलीरेजा ने बेंगलुरु बुल्स को 1-1 की बराबरी दिलाई। फिर पुनेरी पलटन के लिए आदित्य शिंदे ने बोनस लेकर स्कोर 2-1 कर दिया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में विजयी शुरुआत... भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 4-3 से हराया
बेंगलुरु बुल्स के लिए दूसरी रेड गणेश हनमंतगोल ने की और बोनस के साथ स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद गौरव और आशीष ने अपनी टीमों के लिए एक-एक अंक जुटाकर स्कोर 3-3 कर दिया। अंकुश ने सचिन तंवर को टैकल कर बेंगलुरु बुल्स को 4-3 से आगे किया लेकिन पुनेरी पलटन के गौरव ने आकाश शिंदे को लपक फिर से स्कोर बराबरी पर ला दी। पुनेरी पलटन के लिए आखिरी रेड असलम ने की और वह अंक लेकर लौटे। पुनेरी पलटन अब स्कोर 5-4 से आगे थी। फिर मैच का अंतिम रेड करने आए बेंगलुरु बुल्स के धीरज राजवीर को टैकल कर विशाल भारद्वाज ने पुनेरी पलटन की जीत पक्की कर दी।