चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। पुजारा भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में उतरे और 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। वह पिछले कुछ सालों में विदेशी जमीन पर भारतीय टीम की ऐतिहासिक टेस्ट जीतों का अहम हिस्सा रहे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेटर मिला है। पीएम मोदी ने अपने लेटर में पुजारा को नई पारी की शुभमकामनाएं दी है। साथ ही उनके क्रिकेट में योगदान को सराहा है। पुजारा ने इस लेटर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।
ऑस्ट्रेलिया में जीत को किया याद
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी। चेतेश्वर पुजारा इस जीत के हीरे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फैंस इसे हमेशा याद रखेंगे। पीएम मोदी ने पुजारा के लिए लिखा, 'मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के आपके फैसले के बारे में पता चला। ऐलान के बाद आपकी उपलब्धियों के बारे में फैंस और क्रिकेट जगत की ओर से सराहना की लहर दौड़ गई है। मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के बोलबाले वाले युग में आप खेल के लंबे फॉर्मेट की सुंदरता की याद दिलाते थे। आपके स्वभाव और अत्यधिक एकाग्रता के साथ लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का आधार बना दिया। आपका उत्कृष्ट क्रिकेट करियर उल्लेखनीय कौशल और संकल्प के पलों से भरा है, खासकर विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में... उदाहरण के लिए, फैंस ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जैसे मौकों को हमेशा याद रखेंगे, जब आपने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली ऐतिहासिक सीरीज जीत की नींव रखी थी! सबसे मजबूत गेंदबाजी अटैक में से एक के खिलाफ खड़े होकर, आपने दिखाया कि टीम के लिए जिम्मेदारी उठाने का क्या मतलब है।'
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ का अचानक इस्तीफा... राजस्थान रॉयल्स में चल क्या रहा है?
पीएम ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए सराहना की
पीएम मोदी ने घरेलू क्रिकेट के प्रति पुजारा के कमिटमेंट की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, 'खेल के प्रति आपका जुनून इस बात से भी झलकता है कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के बावजूद आपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जरूरी समझा। चाहे वह सौराष्ट्र के लिए हो या विदेशी जमीन पर।'
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'सौराष्ट्र क्रिकेट के साथ आपका लंबा जुड़ाव और राजकोट को क्रिकेट के नक्शे पर लाने में आपका योगदान इस क्षेत्र के हर युवा के लिए अपार गर्व का स्रोत रहेगा।'
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में आयुष बदोनी का दोहरा शतक, सेमीफाइनल में पहुंची टीम
पुजारा की कॉमेंट्री की भी किया जिक्र
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेले थे। संन्यास लेने से पहले वह कॉमेंट्री में भी हाथ आजमाते नजर आए। पीएम मोदी ने अपने लेटर में उनकी कॉमेंट्री का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि आपके पिता, जो खुद एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ आपके गुरु भी हैं, उनको आप पर गर्व है। पूजा और अदिति आपके साथ अधिक समय बिता पाने में खुश होंगी। मैदान से परे, एक कॉमेंटेटर के रूप में आपका विश्लेषण क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत महत्व रखता है। मुझे विश्वास है कि आप खुद को खेल से जोड़े रखेंगे और उभरते क्रिकेटरों को प्रेरित करेंगे। आपकी आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं।'
पुजारा ने पीएम को धन्यवाद कहा
पुजारा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे अपने संन्यास पर माननीय प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ, जिससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी तरफ से व्यक्त की गई भावनाओं के लिए आभारी हूं। अपनी दूसरी पारी में कदम रखते हुए मैं मैदान पर बिताई हर याद और मुझे मिले प्यार और प्रशंसा को संजोकर रखूंगा। धन्यवाद सर।'