प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर IPL क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भी उनकी मुलाकात हुई। वैभव ने पीएम मोदी के पैर छोकर उनका आशीर्वाद लिया। वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेल रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने इस IPL में 35 गेंद में शतक लगाकर सबको चौंका दिया था।
यह भी पढ़ें-- एलिमिनेटर में GT और MI की टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?
वैभव को लेकर क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वैभव और उनके परिवार से मुलाकात की थी। मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'सनसनी मचाने वाले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनकी क्रिकेट स्किल की पूरे देश में तारीफ हो रही है। उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैभव के परिवार वालों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वैभव ने पीएम मोदी के पैर छुए। पीएम ने भी वैभव को अपना आशीर्वाद दिया।
35 गेंदों में जड़ा था शतक
28 अप्रैल को वैभव ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। वैभव ने उस मैच में 38 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया था। यह IPL के इतिहास में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी थी। इसके साथ ही वैभव IPL में सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे। इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे, जो IPL की सबसे तेज हाफ सेंचुरी थी।
यह भी पढ़ें: RCB की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, PBKS को क्वालिफायर 1 में रौंदा
IPL में ऐसा रहा है वैभव का प्रदर्शन
वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑक्शन के दौरान उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। इस IPL में वैभव ने 19 अप्रैल को LSG के खिलाफ खेले गए मैच से डेब्यू किया था। इस सीजन में वैभव ने कुल 7 मैचे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाए हैं। इस सीजन में वैभव ने 18 चौके और 24 छक्के लगाए हैं।