पृथ्वी शॉ ने करियर बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पृथ्वी ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी पिछले रणजी सीजन के दौरान मुंबई की टीम में भी अपनी जगह गंवा बैठे थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 के लिए भी किसी टीम ने नहीं चुना।
अपने करियर के बेहद अहम मोड़ पर पृथ्वी मुंबई टीम से नाता तोड़ घरेलू क्रिकेट में किसी और टीम से खेलना चाहते हैं। अगले घरेलू सीजन से पहले नई टीम से कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा है।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI चुनने में गिल-गंभीर से हुई गलती?
फिटनेस और अनुशासन मुद्दों के चलते किए गए थे बाहर
पृथ्वी शॉ को फिटनेस और मैदान के बाहर के अनुशासनात्म मुद्दों के चलते मुंबई की टीम से ड्रॉप किया गया था। उन्होंने मुंबई के लिए आखिरी मैच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला था।
MCA के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को न्यूज एजेंस पीटीआई से कहा कि एसोसिएशन को पृथ्वी का लेटर मिला है, जिसमें ट्रांसफर के लिए NOC की मांग की गई है। MCA सूत्र ने बताया, 'हां, हमें उनका पत्र मिला है और इसे स्वीकृति के लिए शीर्ष परिषद को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि शाम तक इस पर निर्णय लिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: अकेले पड़े बुमराह, पिछले एक साल से नहीं मिल रहा बाकी पेसर्स का सपोर्ट
पृथ्वी ने कहा - बेहतर अवसर मिला
पृथ्वी ने MCA से NOC की मांग करते हुए कहा कि उन्हें बेहतर अवसर मिला है और वह एक क्रिकेटर के रूप में और विकसित होंगे। पृथ्वी ने लिखा, 'करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य स्टेट एसोसिएशन की ओर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का बेहतर अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि इससे मैं एक क्रिकेटर के रूप में और विकसित और प्रगति कर सकूंगा। इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करें, जिससे मैं आगामी घरेलू सीजन में आधिकारिक तौर पर नए स्टेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर सकूं।'