प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का शेड्यूल जारी, जानिए कब-कब होंगे मैच
स्पोर्ट्स
• VISAKHAPATNAM 01 Aug 2025, (अपडेटेड 01 Aug 2025, 1:33 PM IST)
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल PKL की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। पढ़िए इस सीजन में क्या-क्या खास है।

प्रो कबड्डी लीग, Photo Credit: @ProKabaddi
कबड्डी के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि कबड्डी के मशहूर टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इस साल PKL की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। इस सीजन विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली में PKL के मैच होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी, जहां पहले मैच में तेलुगू टाइटन्स और तमिल थलाइवाज आमने सामने होंगी और दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स का पुनेरी पल्टन से मुकाबला होगा।
विशाखापट्टनम में 2018 के बाद पहली बार PKL के मैच खेले जाएंगे। PKL का दूसरा चरण 12 सितंबर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित किया जाएगा। तीसरा चरण 29 सितंबर से चेन्नई के एसडीएटी इंडोर स्टेडियम में जबकि चौथा और अंतिम चरण 13 अक्टूबर से नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है। संभव है कि दूसरे चरण के मैच के दौरान प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: पहले मैच में शतक फिर फ्लॉप... यशस्वी जायसवाल के साथ ऐसा क्यों हो रहा?
4️⃣ Cities1️⃣ Mission ♾ Madness🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2025
📍Vizag 👉 Rajiv Gandhi Indoor Stadium
📍Jaipur 👉 Indoor Hall, SMS Stadium
📍Chennai 👉 SDAT Multi Purpose Indoor Stadium
📍Delhi 👉 Thyagaraj Sports Complex
Watch all the action LIVE, only on @StarSportsIndia & @JioHotstar #PKL #ProKabaddi pic.twitter.com/glHDbohAv7
7 साल बाद विशाखापट्टनम में होगा मैच
विशाखापट्टनम की मेजबान के तौर पर वापसी इस सीजन की एक खास बात है। बता दें कि विशाखापट्टनम में सात साल बाद प्रो कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इससे पहले इस शहर में सीजन 1, 3 और फिर आखिरी बार 2018 में सीजन 6 में मुकाबले हुए थे। इस ऐतिहासिक वापसी के साथ विशाखापत्तनम एक बार फिर भारतीय कबड्डी के नक्शे पर चमकेगा और फैंस यहां कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों को देख सकेंगे।
𝐏𝐊𝐋 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝟏𝟐 𝐒𝐂𝐇𝐄𝐃𝐔𝐋𝐄 - 𝐏𝐀𝐑𝐓 𝟏
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2025
The first whistle, raid & tackle of the league stage begin in Vizag at the Rajiv Gandhi Indoor Stadium 📍
Watch the action LIVE from AUG 29 on @StarSportsIndia and @JioHotstar 📲#PKL #ProKabaddi pic.twitter.com/qam8Y5GS04
इसके बाद 12 सितंबर से एक्शन शिफ्ट होगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में। यहां पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे-दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स और फिर तमिल थलाइवाज बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच। जयपुर प्रो कबड्डी में अहम स्थान रखता है और इसी शहर में 10वें सीजन के दौरान यहीं पर प्रो कबड्डी लीग लीग का ऐतिहासिक 1000वां मुकाबला खेला गया था।
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई अंपयार ने टीम इंडिया के साथ सरेआम की बेईमानी? Video वायरल
क्या है प्रो कबड्डी लीग?
प्रो कबड्डी लीग भारत में होने वाली एक मशहूर कबड्डी टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह भारत की सबसे मशहूर लीग में से एक है, जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से और दुनिया के अन्य देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अब इसमें कुल 12 टीमें खेलती हैं, जो देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों के नाम पर हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा बार पटना पाइरेट्स ने जीत हासिल की है। पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन सीजन खिताब अपने नाम किया था।
Presenting to you the 🌟 #𝐏𝐊𝐋𝟏𝟏 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🌟@HaryanaSteelers win their maiden #ProKabaddi title 🏆💙#ProKabaddiOnStar #LetsKabaddi #PKLFinal #HaryanaSteelers #PatnaPirates pic.twitter.com/m5xDX2QJlW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 29, 2024
जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी ऐसी टीम है जिसने एक से ज्यादा बार खिताब जीता है। इस लीग के अब तक 11 सीजन हो चुके हैं। 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था। अब तक जिन टीमों ने यह खिताब जीता है उनके नाम नीचे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 5वें मैच में ही शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड
- PKL सीजन 1 विजेता: जयपुर पिंक पैंथर्स
- PKL सीजन 2 विजेता: यू मुम्बा
- PKL सीजन 3 विजेता: पटना पाइरेट्स
- PKLसीजन 4 विजेता: पटना पाइरेट्स
- PKL सीजन 5 विजेता: पटना पाइरेट्स
- PKL सीजन 6 विजेता: बेंगलुरु बुल्स
- PKL सीजन 7 विजेता: बंगाल वॉरियर्स
- PKL सीजन 8 विजेता: दबंग दिल्ली
- PKL सीजन 9 विजेता: जयपुर पिंक पैंथर्स
- PKL सीजन 10 विजेता: पुणेरी पलटन
- PKLसीजन 11 विजेता: हरियाणा स्टीलर्स
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap