पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 स्थगित हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार (9 मई) को एक बयान जारी कर कहा कि पीएसल 2025 के बचे हुए 8 मैच स्थगित कर दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पीसीबी ने पीएसएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट करने का ऐलान किया था लेकिन एक दिन के अंदर ही उसने यू-टर्न ले लिया है।
UAE ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा
पीसीबी ने भले ही पीएसएल स्थगित करने की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा सैन्य टकराव बताया है लेकिन रिपोर्ट्स कुछ और खुलासा कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के मैचों की मेजबानी से इनकार कर दिया, जिसके चलते मजबूरन पीसीबी को यह फैसला लेना पड़ा है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के रिश्ते बेहद मजबूत हैं। खबरें हैं कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड पीएसएल की मेजबानी कर यह संकेत नहीं देना चाहता था कि वह पीसीबी का मददगार है।
पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। फाइन मुकाबला 18 मई को खेला जाने वाला था। पीएसएल 2025 में अभी 8 मैच बचे हुए हैं। पीसीबी ने अभी नहीं बताया है कि बाकी मैच कब खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के फैंस हुए गिरफ्तार, वजह हैरान कर देगी
एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हु्आ IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भी एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा कि मौजूदा सीजन के बाकी मैच कब खेले जाएंगे। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2025 का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया था। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्पेशल ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली लाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से कंगना रनौत तक, PAK की नापाक हरकत पर किसने क्या कहा?