logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का ऐलान, IPL के साथ होगा टकराव

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शेड्यूल आ गया है। 6 टीमों वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी। ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टक्कर होगी।

PSL

पीएसल 2024 की विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम। (Photo Credit: PSL/X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पीएसएल 2025 का आगाज 11 अप्रैल से होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी लाहौर को दी गई है।

 

पीएसएल के आगामी सीजन में 34 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच लाहौर, रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में आयोजित होंगे। लाहौर 13, रावलपिंडी 11, कराची और मुल्तान 5-5 मैचों की मेजबानी करेंगे। रावलपिंडी में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं पहला क्वालिफायर (13 मई) भी यहीं होगा। लाहौर में खिताबी मुकाबले से पहले दो प्लेऑफ के मुकाबले होंगे।

 

यह भी पढ़ें: वो शख्स जिसने बदल दी अफगानिस्तान टीम की सूरत

 

आईपीएल के साथ टकराएगा पीएसएल

 

पीएसएल 2025 का शेड्यूल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ टकराएगा। आईपीएल का आयोजन मार्च-मई के विंडो में होता है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जबकि फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के चलते पीएसल के विंडो में बदलाव किया गया था। पीएसल का आयोजन आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है लेकिन इस बार टूर्नामेंट की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ा।

 

अगले साल से भी पीएसल अप्रैल-मई के विंडो में आयोजित हो सकता है, क्योंकि उसके पारंपरिक विंडो (फरवरी-मार्च) को ILT20 और SA20 प्रभावित कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा अगला मैच? आया अहम अपडेट

 

पीएसल को दुनियाभर में मिली पहचान

 

पीएसल के CEO सलमान नसीर ने कहा, 'हमें पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का शेड्यूल जारी करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पिछले 10 सालों में पाकिस्तान सुपर लीग ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इस टूर्नामेंट ने पाकिस्तान के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच दिया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap