आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने कहा है कि CSK ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को IPL 2025 के बीच ज्यादा पैसे में साइन किया। दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या कोई लूपहोल था, जिसका CSK ने फायदा उठाया है?
ब्रेविस को मिली 2.20 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम?
ब्रेविस आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे। उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था। उन्हें CSK ने आईपीएल 2025 के दौरान गुरजपनीत सिंह के इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में 2.20 करोड़ रुपए में साइन किया। तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को CSK ने इतनी ही रकम में खरीदा था। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, रिप्लेसमेंट प्लेयर को उस प्लेयर से ज्यादा पैसे नहीं दिए जा सकते, जिसकी जगह वह टीम में आ रहा है। CSK ने गुरजपनीत की ही कीमत में ब्रेविस को साइन किया था लेकिन अश्विन ने बताया है कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ज्यादा पैसे मांगे थे।
यह भी पढ़ें: जब सचिन की वजह से संन्यास लेने से रुक गए थे सहवाग, क्या है कहानी?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ब्रेविस से कई टीमों ने संपर्क किया था लेकिन पैसों के चलते बात नहीं बन पाई। उसे रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन किया जाना था। ऐसे में उसे बेस प्राइस जितने ही पैसे मिलते। हालांकि एजेंट और खिलाड़ी के बीच बातचीत होती है तो खिलाड़ी कहते हैं कि अगर आप मुझे X राशि देंगे तभी हम आ पाएंगे। ऐसे इसलिए होता है कि खिलाड़ी जानते हैं कि वह अगले सीजन रिलीज भी हो जाएंगे तो उन्हें अच्छी रकम मिल चुकी होगी। ब्रेविस का मानना था कि आप अभी मुझे ज्यादा पैसो दो नहीं तो अगले सीजन में मैं ज्यादा में बिकूंगा ही। CSK ने यह डील मंजूर कर ली और ब्रेविस टीम में आ गए।'
यह भी पढ़ें: आजादी के 78 साल, क्रिकेट से कबड्डी तक, खेलों में कहां पहुंचे हम?
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
अश्विन ने यह नहीं बताया कि CSK ने ब्रेविस को कितने में साइन किया लेकिन उनके बयान ने सबको चौंका दिया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने (ब्रेविस) ने ज्यादा पैसे मांगे थे। क्या उन्हें ऑफिशियली दिए जाने वाले पैसों से ज्यादा पैसे देने का कोई प्रावधान है? ऐसे में क्या पर्स लिमिट तोड़ी जा सकती है? क्या इसमें कोई लोपहोल है, जिसका जिक्र अश्विन ने किया है?'
उन्होंने आगे कहा, 'अश्विन कह रहे हैं कि खिलाड़ी ज्यादा पैसे मांगते हैं और उनके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स भी डील के लिए तैयार हो गया। अब अश्विन ने ऐसा कहा है तो मुझे लगता है कि ब्रेविस ने ज्यादा पैसे मांगे होंगे। अगर आपने 2.20 करोड़ से ज्यादा दिए हैं, तो आपने लूपहोल का फायदा उठाया है।'