logo

ट्रेंडिंग:

'बुमराह भरोसे टीम,' रोहित-विराट के संन्यास पर खफा हो गए अश्विन

विराट कोहली और रोहित शर्मा को अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना पूर्व भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन को पसंद नहीं आया है। पढ़ें रिपोर्ट।

Ashwin and Rohit Sharma

अश्विन और रोहित photo credit: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले दिनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट को चाहने वालों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अचानक लिए इस फैसले पर सभी लोग हैरान हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट और रोहित के संन्यास पर अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन की प्रतिक्रिया आई है। अश्विन ने कहा कि विराट और रोहित के संन्यास लेने से इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में लीडरशिप की कमी होगी। इसके अलावा अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे और कप्तान पर भी अपनी राय रखी। 

 

विराट कोहली ने सोमवार को अचानक एक पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनसे कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी कुछ इसी तरह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन दोनों की रिटायरमेंट के बाद अब बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का अगला कप्तान चुनने की जिम्मेदारी है।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जब रोहित नहीं खेल रहे थे तब जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी तो संभव है कि आने वाले दिनों में वह कप्तान की भूमिका में नजर आएं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल का नाम कप्तान के लिए सबसे आगे है। अश्विन का मानना है कि बुमराह कप्तानी के हकदार हैं लेकिन फैसला चयनकर्ताओं को करना है। 

 

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद विराट कोहली ने भी किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान

 

विराट और रोहित के संन्यास से हैं हैरान

 

अश्विन विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से हैरान हैं। उन्हें यह बात भी अजीब लगी की दोनों ने एक साथ संन्यास ले लिया। अश्विन ने अपने यूट्यूब शो 'ऐश की बात' में कहा, 'मुझे नहीं पता था कि दोनों एक साथ संन्यास लेंगे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक परीक्षा की घड़ी होगी और मैं कहूंगा कि यह वास्तव में गौतम गंभीर युग की शुरुआत है।' अश्विन को लगता है कि रोहित और विराट दोनों अभी भी भारतीय क्रिकेट में और अधिक योगदान दे सकते थे। उनके पास देने के लिए अभी बहुत कुछ बचा था।

 

अश्विन का मानना है कि  जब भारत 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच अहम टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार होगा, तो अनुभवहीन टीम को विराट की ऊर्जा और रोहित के धैर्य की कमी इस दौरे पर टीम को खलेगी। उन्होंने कहा, 'विराट और रोहित के संन्यास से नेतृत्व में कमी आएगी। आप अनुभव नहीं खरीद सकते, खासकर इस तरह के दौरों पर। विराट की ऊर्जा और रोहित के धैर्य की कमी खलेगी।'

 

 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलना जारी रखेंगे

 

जसप्रीत बुमराह  सबसे अनुभवी


अश्विन ने टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर भी चर्चा की और उनका माना है कि टीम के पास अनुभव बहुत कम होगा। उनका मानना है कि कप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दे दी जानी चाहिए क्योंकि शायद वही टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम पूरी तरह से नई टीम होगी, एक बदली हुई टीम जिसमें बुमराह शायद सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वह स्पष्ट रूप से कप्तानी के दावेदार हैं और मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर निर्णय लेंगे।' अश्विन ने कहा कि पिछले 10-15 सालों से टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बहुत अच्छा किया है लेकिन टीम का नेतृत्व करने के लिए रोहित शर्मा को इंग्लैंड में होने वाली सीरीज तक खेलना चाहिए था। अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते तो उन्हें आगे भी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap