logo

ट्रेंडिंग:

संजू सैमसन के लिए CSK से अलग हो रहे अश्विन? सामने आया Video

संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL टीमों से अलग हो सकते हैं।

Ashwin Sanju Samson

रविचंद्रन अश्विन और संजू सैसमन। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी IPL 2026 को लेकर खिलाड़ियों की ट्रेड और रिलीज की चर्चाएं तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से खुद को ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से जुड़ सकते हैं। खबरें ये भी आई हैं कि रविचंद्रन अश्विन ने CSK से अलग होने का फैसला किया है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन ने CSK मैनेजमेंट से खुद को रिलीज करने के लिए कहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दिग्गज ऑफ स्पिनर मिनी ऑक्शन में जाना चाहता है। उनके इस फैसले से CSK के पर्स में इजाफा होगा, जिससे वह ट्रेड विंडो का फायदा उठाकर सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इस बीच अश्विन ने सैमसन के साथ IPL ट्रेड पर चर्चा कर इन अफवाहों को और हवा दे दी है। अश्विन और सैमसन के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अश्विन ने सैमसन से क्या कह दिया?

अश्विन की ओर से होस्ट किया जाने वाला यूट्यूब शो 'कुट्टी स्टोरीज विद ऐश' में संजू सैमसन नजर आने वाले हैं। इस शो का टीजर सामने आया है, जिसमें अश्विन ने सैमसन से कहा, 'मेरे पास आपसे पूछने के लिए बहुत से सवाल हैं लेकिन उससे पहले मैंने सोचा, सीधे खुद को ही ट्रेड कर लूं। मैं केरल में ही रुकने में खुश हूं। बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं। मुझे खुद कुछ नहीं पता। मैंने सोचा कि आपसे पूछ लूं। अगर मैं केरल में रह सकता हूं और आप चेन्नई जा सकते हैं, तो क्या होगा?' अश्विन की इस बात पर सैमसन जोर-जोर से हंसने लगे।

 

यह भी पढ़ें: जिसे शुभमन गिल ने किया इग्नोर, उसने DPL में मचाया कोहराम

 

 

अश्विन ने भले ही ये बातें मजाकिया अंदाज में कही हो और IPL ट्रेड पर चुटकी ली हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे कुछ और इशारा समझ रहे हैं। कई X यूजर्स ने लिखा है कि सैमसन का अश्विन के साथ नजर आना और केरल के इस स्टार क्रिकेटर का चेन्नई में होना अफवाहों पर मुहर लगा रहा है। बता दें कि CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चेन्नई में ही हैं।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

अश्विन के लिए CSK ने लगाई थी 9.75 करोड़ रुपए की बोली

पिछला आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले CSK ने मेगा ऑक्शन में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। अश्विन 10 साल बाद CSK की टीम में लौटे थे। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दूसरी ओर सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। सैमसन चोट के कारण IPL 2025 में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap