logo

ट्रेंडिंग:

अश्विन ने श्रेयस-यशस्वी को दी ऐसी सलाह, अगरकर को मिर्ची लग जाएगी!

श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। अश्विन ने कहा कि ये दोनों बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हैं लेकिन उन्हें अपने लिए खेलना होगा।

Shreyas Iyer Yashasvi Jaiswal

श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल। (Photo Credit: BCCI/X)

श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने मंगलवार (19 अगस्त) को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया। सेलेटक्टर्स ने श्रेयस और यशस्वी को IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप स्क्वॉड में नहीं रखा।

 

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के प्रमुख दावेदार थे लेकिन टी20 टीम में उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ा दिया गया। वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाए जाने से यशस्वी के लिए दरवाजे बंद हो गए। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शुभमन, संजू सैमसन या अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।

 

एशिया कप टीम से श्रेयस और यशस्वी को नजरअंदाज किए जाने से दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों टीम के लिए खेलने वाले हैं बल्लेबाज हैं। अगर उनकी जगह मैं रहता तो टीम में सेलेक्ट होने के लिए आगे से कभी रिस्क वाले शॉट नहीं खेलता और अपने लिए बैटिंग करता। स्ट्राइक रेट पर नहीं बल्कि औसत पर ध्यान देता।

 

यह भी पढ़ें: सूर्या ने जिसके लिए दी कुर्बानी, एशिया कप में उसी की लेंगे बलि?

'श्रेयस-यशस्वी जैसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल'

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ओपनिंग में यशस्वी के लिए एक ही जगह बची है क्योंकि शुभमन अब लीडरशिप रोल में आ गए हैं। यशस्वी की अब अभिषेक शर्मा से टक्कर है। या फिर उन्हें IPL में मिडल ऑर्डर में खेलना होगा। टी20 फॉर्मेट में उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 165 का है। यशस्वी जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है। वह कभी भी अपने लिए नहीं खेलते। मैंने कभी-कभी कुछ बल्लेबाजों को सेल्फिस होते देखा है।'

 

यह भी पढ़ें: CPL में रोमांच की सारी हदें पार, डेविड वीजे ने आखिरी गेंद पर पलटी बाजी

 

टी20I में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन:

 

शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल
पारी - 21 पारी - 22
रन - 578 रन - 723
स्ट्राइक रेट - 139.27 स्ट्राइक रेट - 164.31
50+ स्कोर - 4 50+ स्कोर - 6

 

अश्विन ने आगे कहा, 'श्रेयस भी यशस्वी की तरह हैं। दोनों अपने औसत के लिए कम और स्ट्राइक रेट के लिए ज्यादा खेलते हैं। अगर गेंद हिट करने लायक हो, तो वे मौके का फायदा उठाते हैं। भारत को इस ब्रांड के क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी मिलने में काफी समय लगा। अब जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं तो उन्हें नहीं चुना जा रहा। अगर मैं यशस्वी और श्रेयस की जगह होता और देखता कि मेरा मौका चला गया है.... अगली बार से जोखिम उठाने की जरूरत पड़ती तो मैं नहीं उठाता। मैं अपने लिए खेलता क्योंकि मुझे अपनी जगह पक्की करनी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टी20 में आपको इस तरह का क्रिकेट खेलना पड़ेगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap