• NEW DELHI 27 Aug 2025, (अपडेटेड 27 Aug 2025, 1:04 PM IST)
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल से रिटायर हो गए हैं। इस लीग में वह पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने आईपीएल में गेंद और बल्ले से कई मैच विनिंग प्रदर्शन किए।
आईपीएल 2025 में विकेट लेने के बाद धोनी के साथ जश्न मनाते अश्विन। (Photo Credit: IPL/X)
दिग्गज ऑफ स्पिनररविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियरलीग (IPL) को अलविदा कह दिया है। अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। अश्विन पिछलेआईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए।
अश्विन ने 2009 में इसी टीम के साथ अपने आईपीएलकरियर की शुरुआत की थी। वहराइजिंगपुणेसुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले और पंजाब किंग्स की कमान भी संभाली। अश्विन आईपीएल इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। अश्विन ने अपने 16 साल लंबे आईपीएलकरियर में कई यादगारमोमेंट दिए। आज हम उनके टॉप-3 बेस्ट प्रदर्शन की बात करेंगे।
2011 में तोड़ा RCB का सपना
आईपीएल 2011 के फाइनल में रॉयलचैलेंजर्सबेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)आमने-सामने थी। मुकाबला चेपॉक में था। CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। मुरली विजय ने 95 रन की धमाकेदार पारी खेली। RCB के सामने बड़ा टारगेट था लेकिन उस सीजन क्रिस गेल जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए CSK के ऊपर भी दबाव था।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा दांव खेलते हुए गेंद अश्विन के हाथ में थमा दी। अश्विन ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर गेल का विकेट चटका दिया और CSK की जीत लगभग पक्की कर दी। गेल का विकेट मिलने के बाद CSK ने शिकंजा कसना शुरू किया और RCB को 147 पर रोक 58 रन से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। अश्विन ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।
गेल का विकेट लेने के बाद जोश में अश्विन। (Photo Credit: CSK/X)
अश्विन ने 2024 में भी RCB को सिखाया सबक
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने RCB को खिताब की रेस से बाहर कर दिया था। अहमदाबाद में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्चे और 2 विकेट लिए। उन्होंने मीडिलओवर्स में RCB के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, जिससे वह 172 रन तक ही पहुंच सकी। राजस्थान रॉयल्स ने इस टारगेट को 19 ओवर में ही चेज कर लिया। अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
अश्विन ने आईपीएल 2022 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजीCSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को अकेले दम पर जीत दिला दी थी। कोरोना काल में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में अश्विन ने पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए और 1 विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने 23 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।