भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्राग मास्टर्स में पहली जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने चेक गणराज्य के एनगुयेन थाई डाई वान को 14वीं चाल में हराया। प्रज्ञानानंदा ने इससे पहले दो ड्रॉ खेले थे। टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार प्रज्ञानानंदा दो अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के विंसेंट कीमर के पास भी दो अंक हैं।
कीमर को अमेरिका के सैम शंकलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे प्राग मास्टर्स में अभी छह राउंड के मुकाबले बाकी हैं। प्रज्ञानानंदा ने जीत हासिल करने के बाद कहा, 'कल (दूसरे राउंड में) मेरा प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जबकि पहले राउंड में मेरी स्थिति अच्छी थी।'
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने के लिए दो टीमें पहुंचेंगी दुबई
अरविंद ने चीनी खिलाड़ी को हराया
अरविंद चिदंबरम ने तीसरे राउंड में चीन के शीर्ष वरीय वेई यी को हराकर एकल बढ़त हासिल की। अरविंद लाइव रेटिंग में दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने बाद पहली बार एलीट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। चीनी खिलाड़ी के खिलाफ जीत से उनके 3 में से 2.5 अंक हो गए हैं।
प्रज्ञानानंदा की FIDE रेटिंग लिस्ट में टॉप-10 में वापसी
आर प्रज्ञानानंदा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2 फरवरी को टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीता था। प्रज्ञानानंदा ने रोमांचक टाई-ब्रेकर में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराया था। इस जीता का प्रज्ञानानंदा को FIDE रेटिंग लिस्ट में जबरदस्त फायदा मिला है। 1 मार्च को जारी हालिया रेटिंग लिस्ट में उन्होंने 17 पॉइंट्स की बढ़त के साथ टॉप-10 में वापसी कर ली है। प्रज्ञानानंदा 2758 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फिट, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोच ने दिया अपडेट
डी गुकेश करियर की बेस्ट रैकिंग पर पहुंचे
वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश भले ही टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब नहीं जीत सके लेकिन FIDE रेटिंग लिस्ट में उन्हें 10 रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ है। गुकेश (2787) वर्ल्ड नंबर 3 बन गए हैं। गुकेश के करियर की यह बेस्ट रैंकिंग है। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (2833) नंबर 1 पर काबिज हैं।