आर प्रज्ञानानंदा ने रविवार (2 फरवरी) को 2025 टाटा स्टील मास्टर्स टाइटल जीता। ज्ञानानंदा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को टाई-ब्रेकर में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। गुकेश और प्रज्ञानानंदा रविवार को अपने 13वें राउंड में हार गए थे, जिस कारण विजेता का फैसला टाई-ब्रेकर में हुआ। गुकेश को अर्जुन एरिगैसी ने शिकस्त दी तो प्रज्ञानानंदा को लगभग साढे़ 6 घंटे तक चले मुकाबले में विमेंस कीमर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
इस मैराथन मुकाबले के बाद प्रज्ञानानंदा टाई-ब्रेकर में भी पहला गेम हार गए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में वापसी की और फिर सडन डेथ में गुकेश को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रज्ञानानंदा ने मुकाबले के बाद कहा, 'काफी लंबा दिन रहा, करीब आठ घंटे। पहली बाजी ही लगभग साढ़े छह घंटे तक चली और फिर ब्लिट्ज बाजी, यह एक क्रेजी दिन था।'
पिछले साल चूका लेकिन इस बार तैयार था
प्रज्ञानानंदा ने खिताबी जीत के मायने पर कहा, 'चेस की दुनिया में यह एक बहुत ही स्पेशल इवेंट है और मैंने बड़े होते हुए इस टूर्नामेंट के मुकाबले देखे हैं। पिछले साल चीजें मेरे हिसाब से नहीं रही थीं। मैं इस बार काफी मोटिवेटेड था।'
यह भी पढ़ें: आर प्रज्ञानानंदा की पूरी कहानी
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे खेल में यह दिखा कि मैंने सभी गेम में फाइट करने की भरपूर कोशिश की जिससे हमने कई नतीजे वाले गेम देखे।'
प्रज्ञानानंदा पहली बार टाटा स्टील चेस मास्टर्स टाइटल जीते हैं। उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में कहा कि वह प्राग मास्टर्स में खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि पिछले छह महीनों में क्या गलत हुआ और मुझे पता था कि मुझे किस चीज पर काम करने की जरूरत है। मैं इसमें बेहतर होने की कोशिश करता रहूंगा। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए (अपने खेल में) कुछ चीजें बदली और यह काम कर गया।'
(PTI इनपुट के साथ)