विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का खिताब जीत लिया है। विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला गया फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। ऐसे में पहली पारी के आधार पर विदर्भ की टीम चैंपियन बनी। विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 सीजन में चैंपियन बनी थी। आइए जानते हैं विदर्भ की इस रणजी ट्रॉफी जीत में किन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
हर्ष दुबे
उभरते ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने इस रणजी सीजन 10 मैचों में 69 विकेट लेकर बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018-19 सीजन में 68 विकेट झटके थे। हर्ष ने तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में दोनों पारियों में अर्धशतक ठोके थे और साथ ही 4 विकेट भी चटकाए थे।
यश राठौड़
बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 24 साल के यश राठौड़ ने 10 मैचों की 18 पारियों में 53.33 की औसत से 960 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल रहे। यश ने कई मौकों पर विदर्भ को मुसीबत से निकाला।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
करुण नायर
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने फाइनल मकुाबले की पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में 135 रन ठोके। पूरे सीजन में उनके बल्ले से 863 रन निकले। इस दौरान करुण ने 4 शतकीय पारियां खेलीं। इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे स्थान पर रहे। वहीं विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
दानिश मालेवार
21 साल के दानिश मालेवार ने अपने डेब्यू रणजी सीजन में खूब प्रभावित किया। उन्होंने नॉकआउट मैचों में कम से कम अर्धशतक जरूर बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फाइनल में 153 रन की पारी खेल 379 के स्कोर तक पहुंचाया, जिसकी बदौलत विदर्भ की टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। दानिश मालेवार ने 9 मैचों की 15 पारियों में दो शतकों की मदद से 783 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए लपका विराट कोहली का कैच, क्रिकेट जगत हैरान
अक्षय वाडकर
कप्तान अक्षय वाडकर ने पूरी सीजन में निरंतरता दिखाई। टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में भले ही उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई लेकिन उन्होंने लोअर ऑर्डर में बहुमूल्य रन बनाए और यश राठौड़ के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ध्यान रहे कि कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाई। अक्षय वाडकर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में 10 मैचों की 18 पारियों में 722 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले।