रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु का सामना विदर्भ होगा। शनिवार (8 फरवरी) से दोनों टीमें नागपुर में टकराएंगी। विदर्भ ने लीग स्टेज में 7 मैचों में 6 जीत हासिल की। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। दूसरी ओर तमिलनाडु को अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसे जमशेदपुर में झारखंड ने 44 रन से मात दी। हालांकि 25 पॉइंट के साथ तमिलनाडु की टीम नॉकआउट में पहुंचने में सफल रही।
क्वार्टर फाइनल मैच से पहले तमिलनाडु के लिए अच्छी खबर ये है कि सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन चोट से उबरकर टीम में वापस आ गए हैं। सुदर्शन चोट के चलते छठे और सातवें राउंड में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में दो ही पारियां खेली हैं, जिसमें 295 रन बनाए हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ 82 रन की पारी खेली खेलने के बाद उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 274 गेंद में 213 रन ठोके थे। इसके बाद वह इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए।
यह भी पढ़ें: हरियाणा-मुंबई रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का वेन्यू बदला, यहां होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक
23 साल के साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया जाते ही अपनी फॉर्म दिखाई और पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में 103 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि उनके शतक के बावजूद इंडिया-ए को हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में सुदर्शन का बल्ला शांत रहा। पहली पारी में जहां वह खाता खोलने में नाका रहे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने महज 3 रन ही बनाए। शायद यही कारण रहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला।
दरअसल, पर्थ में खेले गए उस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे। रोहित पैटरनिटी लीव पर थे। वहीं शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी। ऐसे में भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल की एंट्री हुई। सुदर्शन के साथ पडिक्कल उस समय इंडिया-ए के टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही थे। पडिक्कल को निरंतरता का ईनाम मिला। वहीं सुदर्शन दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में फेल रहने के कारण बड़े मौके से चूक गए।
टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं डेब्यू
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर साई सुदर्शन ने अपना वनडे डेब्यू किया। जोहान्सबर्ग में उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए नाबाद 55 रन बनाए थे। सुदर्शन ने दूसरे मैच में भी 62 रन की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जब भारतीय टीम अपनी अगली वनडे सीरीज श्रीलंका में खेलने उतरी तो सुदर्शन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अगले तीन मैचों में सुदर्शन को प्लेइंग-XI में शामिल भी नहीं किया गया।