logo

ट्रेंडिंग:

7 साल की उम्र में थामा बल्ला, अब रणजी फाइनल में शतक जड़कर मचाई सनसनी

रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन 21 साल के दानिश मालेवार ने यादगार शतक जड़ा है।

Danish Malewar

दानिश मालेवार। (Photo: Danish Malewar/Insta

रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल की शुरुआत आज (26 फरवरी) से नागपुर में हुई। खिताबी मुकाबले में विदर्भ और केरल की टीमें आमने-सामने हैं। केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले साल की उप-विजेता विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 11 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। पार्थ रेखाडे (0) और दर्शन नालकंडे (1) कुछ खास नहीं कर सके। इस मुसीबत में 21 साल के दानिश मालेवार ने क्रीज पर कदम रखा।

 

विदर्भ की टीम शुरुआती झटकों से उबरी भी नहीं थी कि स्टार बल्लेबाज ध्रुव शौरी (16) भी 25 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां से दानिश ने करुण नायर के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अपना 9वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे दानिश रणजी फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में 168 गेंद में शतक पूरा कर सुर्खियों में आ गए हैं। दानिश की जाबांज पारी की बदौलत विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

दानिश मालेवार 259 गेंद में 138 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। करुण नायर स्टंप्स से ठीक पहले रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 188 गेंद में 86 रन की पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री, जानें बाबर आजम का हाल

 

कौन हैं दानिश मालेवार?

 

दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दानिश मालेवार ने इसी रणजी सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। मालेवार ने नवंबर 2024 में नागपुर में ही अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक लगाया था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। मालेवार ने सेमीफाइनल के दौरान कहा था कि वह 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पिता विष्णु क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। विष्णु ने शादी से पहले ही तय कर लिया था कि अगर उनको बेटा होगा तो वह उसे क्रिकेटर बनाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap