logo

ट्रेंडिंग:

कब शुरू होगा रणजी ट्रॉफी? यहां देखें 2025-26 घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल

दलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट का नया सीजन शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी एक बार फिर दो फेज में खेला जाएगा। मेंस घरेलू सीजन अगले साल मार्च तक चलेगा।

Vidarbha Ranji Trophy Winner

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाती विदर्भ की टीम। (Photo Credit: BCCI Domestic)

दलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय घरेलू क्रिकेट के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त को होगी। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर तक चलेगा। दलीप ट्रॉफी का आयोजन फिर से जोनल फॉर्मेट में हो रहा है, जिसमें 6 जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर आयोजित होंगे। दलीप ट्रॉफी जोनल फॉर्मेट में पिछली बार 2023 में खेला गया था।

रणजी ट्रॉफी कब से शुरू हो रहा है?

दलीप ट्रॉफी के बाद ईरानी कप खेला जाएगा। ईरानी कप में एक ही मैच खेला जाता है, जिसमें मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया की भिड़ंत होती है। विदर्भ ने पिछला रणजी खिताब जीता था। विदर्भ की टीम 1 अक्टूबर से 5 के बीच रेस्ट ऑफ इंडिया से भिड़ेगी। ईरानी कप के समान के 10 दिन बाद यानी 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी एक बार फिर दो फेज में खेला जाएगा। पहला फेज 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा। वहीं दूसरा फेज 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित होगा।

 

रणजी ट्रॉफी के दो फेज में जितने दिनों का गैप है, उसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक आयोजित होगा। नीचे मेंस घरेलू सीजन के प्रमुख टूर्नामेंट्स का शेड्यूल दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'फैंस गुमराह हो गए हैं,' बुमराह की ट्रोलिंग पर भड़का पूर्व भारतीय ओपनर

भारतीय घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल 2025-26

  • दलीप ट्रॉफी - 28 अगस्त से 15 सितंबर तक

 

  • ईरान कप - 1 से 5 अक्टूबर के बीच

 

  • रणजी ट्रॉफी फेज 1 (एलीट) - 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक

 

  • रणजी ट्रॉफी फेज 2 (एलीट) - 22 जनवरी से 1 फरवरी तक

 

  • रणजी ट्रॉफी नॉकआउट्स - 6 फरवरी से 29 फरवरी तक

 

  • रणजी ट्रॉफी (प्लेट लीग) - 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक

 

  • रणजी ट्रॉफी (प्लेट फाइनल) - 22 जनवरी से 26 के बीच

 

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एलीट) - 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक

 

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (प्लेट) - 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक

 

  • विजय हजारे ट्रॉफी (एलीट) - 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक

 

  • विजय हजारे ट्रॉफी (प्लेट) - 24 दिसंबर से 6 जनवरी तक

 

  • वीनू मांकड़ ट्रॉफी (एलीट) - 9 अक्टूबर से 1 नवंबर तक

 

  • वीनू मांकड़ ट्रॉफी (प्लेट) - 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक

 

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी फेज 1 (एलीट) - 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक

 

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी फेज 2 (एलीट) - 23 जनवरी से 2 फरवरी तक

 

  • कनर्ल सीके नायडू ट्रॉफी नॉकआउट्स (एलीट) - 21 फरवरी से 12 मार्च तक

 

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी फेज 1 (प्लेट) - 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक

 

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी फेज 2 (प्लेट) - 23 जनवरी से 2 फरवरी तक

 

  • कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी फाइनल (प्लेट) - 6 से 9 फरवरी के बीच

 

  • कूच बिहार ट्रॉफी (एलीट) - 16 नवंबर से 20 जनवरी तक

 

  • कूच बिहार ट्रॉफी (प्लेट) - 16 नवंबर से 27 दिसंबर तक

 

  • विजय मर्चेंट ट्रॉफी (एलीट) - 7 दिसंबर से 28 जनवरी तक 

 

  • विजय मर्चेंट ट्रॉफी (प्लेट) - 7 दिसंबर से 7 जनवरी तक

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap