टी20 में अपने धांसू खेल से दुनियाभर में नाम कमाने वाले राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। करीब 4 साल बाद लाल गेंद फॉर्मेट में वापसी कर रहे राशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो टेस्ट की चौथी पारी में 7 विकेट झटक अफगानिस्तान को 32 रन से रोमांचक जीत दिलाई। राशिद ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे। इस तरह उन्होंने अपनी झोली में कुल 11 विकेट डाले। इससे पहले राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था। इस मैच में भी उन्होंने 11 विकेट झटके थे। राशिद 2007 के बाद लगातार दो टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। 14 साल पहले डेल स्टेन ने आखिरी बार यह कारनामा किया था।
महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए राशिद
राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6 मैच खेले हैं और अपने विकेटों की संख्या 45 पहुंचा दी है। पहले 6 टेस्ट के बाद उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम दर्ज है। कंगारू टीम के लिए 1887 से 1895 के बीच खेले चार्ली टर्नर ने पहले 6 टेस्ट के बाद 50 विकेट चटकाए थे। राशिद खान साउथ अफ्रीका के पूर्व स्विंग गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
पहले 6 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट
- चार्ली टर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 50 विकेट
- वर्नोन फिलेंडर (साउथ अफ्रीका) - 45 विकेट
- राशिद खान (अफगानिस्तान) - 45 विकेट
- एल्फ वैलेंटाइन (वेस्टइंडीज) - 43 विकेट
- प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका) - 43 विकेट
बुलवायो टेस्ट की दोनों पारियों में राशिद ने 20 प्लस रन बनाए और 10 विकेट हॉल लिए। राशिद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दो बार करने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर बने हैं। यह कारनामा टेस्ट इतिहास में सिर्फ 10 ही बार हुआ है। इतना ही नहीं राशिद ने लाल गेंद के फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर (66/7) का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उनके नाम ही यह रिकॉर्ड दर्ज था। राशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आबू धाबी में 137 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे, जिसे उन्होंने बेहतर किया।