logo

ट्रेंडिंग:

बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए राशिद खान, इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। राशिद एक चैरिटी इवेंट में शिरकत करने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Rashid Khan Test

राशिद खान। (फोटो - Afghanistan Cricket Board/X)

साल 2024 में बॉक्सिंग डे पर तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं। 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसी दिन साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें भी सफेद जर्सी में मैदान पर उतरेगी। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की भिड़ंत सेंचुरियन में होगी तो जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान बुलवायो में टकराएंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अफगानिस्तान को जोर का झटका लगा है। इस मैच से स्टार स्पिनर राशिद खान बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद एक चैरिटी इवेंट में शिरकत करने वाले हैं, जिसके चलते वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

 

राशिद खान ने 3 साल से नहीं खेला टेस्ट

 

26 साल के राशिद खान 3 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। राशिद की पिछले साल नवंबर में पीठ की सर्जरी हुई थी। मेडिकल सलाह के बाद उन्होंने रेड-बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लिया था, जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उन्हें अफगानिस्तान की टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा था कि वह नवंबर तक टेस्ट से दूर रहेंगे। साथ ही इस बात पर संदेह थी कि वह जिम्बाब्वे दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं। 

 

हालांकि राशिद को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। बॉक्सिंग टे डेस्ट से राशिद के बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। राशिद खान ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 34 विकेट झटके हैं।

 

एएम गजनफर को मिली टीम में मिली जगह

 

राशिद खान के रिप्लेसमेंट के रूप में 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को स्क्वॉड में जोड़ा गया है। टी20 और वनडे में कहर ढा रहे गजनफर के पास एक भी फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक 11 ODI और 16 टी20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश: 21 और 29 विकेट झटके हैं। गजनफर ने टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे।

 

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), अब्दुल मलिक, अफ्सर जजई, अजमउल्लाह ओमरजई, बहिर शाह, बाशिर अहमद, फरीद अहमद, इकरम अलिखिल, इस्मत आलम, नावीद जदरान, रहमत शाह, रियाज हसन, सेदीकुल्लाह अटल, यामिन अहमदजई, जाहिर खान, जाहिर शहजाद, जियाउर रहमान, एमएम गजनफर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap